बोकारो. लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को होने वाली मतगणना को लेकर पुरूलिया इंटरस्टेट बार्डर व रामगढ़-हजारीबाग सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गयी है. आर्म्ड फोर्स की तैनाती की गयी है. इधर, आइटीआइ मोड़ स्थित कृषि बाजार प्रांगण के स्ट्रांग रूम के लिए तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था में पैरामिलिट्री फोर्स, पीएसी व स्थानीय पुलिस के अधिकारी व जवान 24 घंटे तैनात हैं. साथ ही सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है. स्ट्रांग रूम में डबल लॉक सिस्टम है. स्ट्रांग रूम में सामने कंट्रोल रूम है. यहां से सुरक्षा पर नजर रखी जा रही है. आइजी डॉ माइकल एस राज व डीआइजी सुरेंद्र झा के साथ बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश की नजर सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार है. एसपी की रणनीति के तहत मुख्यालय डीएसपी आशीष महली, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, बेरमो डीएसपी बीएन सिंह, बालीडीह इंस्पेक्टर संजय कुमार, माराफारी इंस्पेक्टर आजाद खान, बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, इंस्पेक्टर मुन्ना रवानी, इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह, इंस्पेक्टर डी किस्कू, इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम, चीराचास प्रभारी चंदन दूबे, बालीडीह ओपी प्रभारी परमानंद मेहरा सुरक्षा को लेकर चौकन्ना हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है