विहंगम योग संस्था ने निकाली स्वर्वेद यात्रा
विहंगम योग संस्था ने निकाली स्वर्वेद यात्रा
फुसरो. विहंगम योग संस्था की ओर से पिछरी में स्वर्वेद यात्रा निकाली गयी. इसमें तेनुघाट, कथारा, नावाडीह, फुसरो, सेंट्रल कॉलोनी, अंगवाली, कसमार आदि जगहों से आये संत समाज के गुरु भाई-बहनों ने भाग लिया. स्वर्वेद यात्रा के बाद रोहनियाडीह में स्वागत गान, वंदना, आरती और शांति पाठ हुआ. बोकारो जिला के प्रधान संयोजक नीलकंठ रविदास ने कहा कि कोयलांचल विहंगम योग संत समाज द्वारा प्रत्येक वर्ष भारतीय नववर्ष के अवसर पर स्वर्वेद यात्रा का आयोजन किया जाता है. सद्गुरु सदाफल देव जी महाराज द्वारा लिखित रचित स्वर्वेद ग्रंथ के संदेशों एवं उनके उद्देश्य को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. मौके पर कोयलांचल संयोजक आनंद केशरी, केपी सिंह, प्यारे लाल यादव, शिवचंद यादव, नारायण मल्लाह, राम लखन यादव, सुखलाल महतो, काली सिंह, जितेंद्र सिंह, मालती देवी, ममता देवी सहित कई लोग मौजूद थे.