चंद्रप्रकाश चौधरी की जीत पर निकला विजय जुलूस
चंद्रप्रकाश चौधरी की जीत पर निकला विजय जुलूस
गोमिया. गिरिडीह लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी की जीत पर बुधवार को जगह-जगह विजयी जुलूस निकला. गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी में निकले जुलूस में विधायक डाॅ लंबोदर महतो भी शामिल थे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को पुनः गति मिलेगी. यह क्षेत्र की जनता और विकास की जीत है. मौके पर जिप सदस्य विमला देवी, भाजपा के गोमिया मंडल अध्यक्ष नारायण महतो, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष गंदौरी राम, आजसू पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष महेश महतो सहित नवल किशोर सिंह, कोलेश्वर रविदास, सुंदर राम, राजू महतो, डालचंद महतो, कामेश्वर महतो, रोहित पटेल, भगवान दास, नरेश केशरी, रणधीर सिंह, मनीष सिंह, कमलाकांत पांडेय आदि उपस्थित थे.
फुसरो
. आजसू व भाजपा कार्यकर्ताओं ने बेरमो प्रखंड कार्यालय से फुसरो बीडीओ ऑफिस तक विजयी जुलूस निकाला. कार्यकर्ता नाचते झूमते चल रहे थे. जम कर आतिशबाजी भी की गयी. नेतृत्व कर रहे आजसू के केंद्रीय महासचिव संतोष महतो ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के कार्यों को देखकर पुन: आशीर्वाद दिया है. मौके पर भाजपा नेता कृष्ण कुमार, दिनेश यादव, टुनटुन तिवारी, सुमित सिंह, आजसू के महेश देशमुख, मंजूर आलम, वीणा देवी, संतोष रवानी, गोपी महतो, जितेंद्र सिंह, झानो देवी, अशोक रविदास, सत्यम कुमार आदि मौजूद थे.आजसू कार्यकर्ताओं ने मिठाई और केला बांटे : दुगदा.
तेलो क्षेत्र में आजसू कार्यकर्ताओं ने चौक-चौराहाें में मिठाई और केला बांटे. पटाखे भी फोड़े. मौके पर लखन लाल महतो, मुखिया संघ के चंद्रपुरा प्रखंड अध्यक्ष युगल महतो, शंकर कुमार महतो, तेलो पश्चिमी मुखिया डॉ जितेंद्र शर्मा, पंसस राजेंद्र प्रसाद महतो, सदानंद महतो, मंटू महतो, अंबिका प्रसाद, गीता देवी, चमेली देवी, पूनम देवी आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है