Bokaro News : सड़क दुर्घटना में ग्रामीण की मौत

Bokaro News : सुरही बोरवाडीह मोड़ के पास पिकअप वाहन के धक्के से वोरवाडीह गांव निवासी जगदीश महतो की मौत हो गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 29, 2025 12:06 AM

नावाडीह, डुमरी-नावाडीह मुख्य पथ पर सुरही बोरवाडीह मोड़ के पास सोमवार की रात करीब नौ बजे विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात पिकअप वाहन के धक्के से वोरवाडीह गांव निवासी 47 वर्षीय जगदीश महतो की मौत हो गयी. वह सब्जी खरीदने सुरही हाट बाजार गये थे. इसी बीच फुसरो की ओर से आ रहा रफ्तार पिकअप वैन धक्का मार कर फरार हो गया. नावाडीह थाना के एएसआइ मिथिलेश कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे तथा ग्रामीणों के सहयोग से घायल को नावाडीह सीएससी पहुंचाया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद बोकारो रेफर कर दिया. रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक की पत्नी चिंता देवी, पुत्र पंकज महतो, प्रकाश महतो व साजन कुमार का रो-रो कर बुरा हाल है. मुखिया संघ के अध्यक्ष विश्वनाथ महतो, नरेश गुप्ता, राजेंद्र महतो, संतोष महतो, विजय कुमार, निर्मल महतो आदि परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे. नावाडीह सीओ अभिषेक कुमार से हिट एन रन के तहत मृतक के परिवार को मुआवजा देने मांग की.

कार से टकरायी बाइक, युवक घायल

आइइएल मेन रोड में सोमवार को एक बाइक से अनियंत्रित होकर एक कार से टकरा गयी. घटना में बाइक चालक सियारी निवासी 22 वर्षीय राजेश भूईंया घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. आइइएल थाना की पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर कार और बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है