भालू के हमले से ग्रामीण घायल

भालू के हमले से ग्रामीण घायल

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 12:02 AM

ललपनिया. जंगली भालू के हमले में गोमिया प्रखंड अंतर्गत झुमरा पहाड़ की तलहटी में बसे नावाडीह निवासी रोहित महतो (48 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. वह बुधवार की दोपहर लगभग दो बजे अपने घर से कुछ दूर जंगल में गया था. झाड़ी में छुपे भालू ने अचानक हमला कर दिया. हल्ला सुन कर आसपास के कुछ ग्रामीण पहुंचे तो भालू भाग गया. श्री महतो के पैर और हाथ में गहरे जख्म हो गये. ग्रामीण उसे घर ले आये. बाद में विष्णुगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल श्री महतो खतरे से बाहर है. घटना की जानकारी मिलने पर बड़की सीधावारा मुखिया रीतलाल महतो नावाडीह गांव पहुंचे और चतरोचट्टी वन बीट के प्रभारी वनपाल राजा अहमद को सूचना दी. प्रभारी वनपाल ने इसकी सूचना वन क्षेत्र पदाधिकारी सुरेश राम को दी. उन्होंने कहा कि घायल के इलाज के लिए वन विभाग की ओर से जांच कर राशि का भुगतान किया जायेगा. ज्ञात हो इसके पूर्व भी बड़की सीधावारा पंचायत में कई बार जंगली भालू के हमले का शिकार ग्रामीण हो चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version