ग्रामीण ने दी परिवार के साथ भूख हड़ताल करने की चेतावनी
ग्रामीण ने दी परिवार के साथ भूख हड़ताल करने की चेतावनी
फुसरो. पिछरी निवासी सैजनाथ दिगार ने मंगलवार को सीसीएल के पिछरी परियोजना पदाधिकारी डीसी राय को ज्ञापन सौंपा. इसमें पिछरी खदान के लिए अधिग्रहित की गयी उनकी 40 डिसमिल जमीन का मुआवजा नहीं मिलने पर पांच जून से पूरे परिवार के साथ परियोजना कार्यालय में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने की बात कही. उन्होंने बताया कि मुआवजा की मांग को लेकर 22 नवंबर 2023 को अमलो परियोजना कार्यालय में पूरे परिवार के साथ भूख हड़ताल की थी. उस वक्त प्रबंधन ने पांच माह के अंदर भुगतान करने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन अभी तक नहीं किया. ज्ञापन की प्रतिलिपि अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो, सीसीएल ढोरी महाप्रबंधक व पेटरवार सीओ को भी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है