ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में अनियमितता का लगाया आरोप

संवेदक से मांगी एस्टीमेट की कॉपी

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2024 12:02 AM

जैनामोड़. जरीडीह प्रखंड के बाराडीह पंचायत के बहादुरपुर पाइप फैक्ट्री से खांजो नदी तक डीएमएफटी मद से सड़क निर्माण हो रहा है. जहां ग्रामीण कार्य में अनियमितता का आरोप लगा विरोध कर रहे हैं संवेदक पर मनमानी व घटिया समान मिलाकर निर्माण कार्य करने का आरोप लगा रहा है. इसे लेकर बाराडीह व बारु पंचायत के ग्रामीणों ने शनिवार को बैठक की. संवेदक की मनमानी व निर्माण कार्य में गड़बड़ी में सुधार नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी. बाराडीह मुखिया पुष्पा देवी, बारु मुखिया अवध रजवार, पंसस दिलीप घांसी, अशोक मंडल, अकबर अंसारी, सतीश चंद्र राय, इम्तियाज अली, बंशी कुशवाहा, आशीष पाल, कुदरत अली, दीपक झा सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में एस्टीमेट से कम जेएसबी डाला जा रहा है. वहीं प्राक्कलन के विपरीत इस कार्य को संवेदक द्वारा किया जा रहा है. मुखिया पुष्पा देवी ने कहा कि संवेदक द्वारा जब तक एस्टीमेट की कॉपी हम लोगों को उपलब्ध नहीं करायी जाएगी तब तक इस कार्य का विरोध ग्रामीण करते रहेंगे. अगर ठेकेदार द्वारा जबरन कार्य भी किया गया, तो हम लोग उपायुक्त को पत्र लिखकर सड़क निर्माण कार्य की जांच करवाएंगे. वहीं ग्रामीणों ने कार्यपालक अभियंता को पत्र सड़क की मापी कर हो रहे निर्माण कार्य की जांच की मांग की गयी है.

Next Article

Exit mobile version