ग्रामीणों ने तीन अपराधियों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा, हथियार बरामद

बोकारो थर्मल : बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर ए पंचायत की हरिजन बस्ती में सोमवार की रात लगभग दो बजे चोरी करने आये तीन अपराधियों को ग्रामीणों ने घेर कर पकड़ लिया. अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, धारदार हथियार, ताला तोड़ने वाला रड व अन्य सामान बरामद हुआ. ग्रामीणों ने अपराधियों को […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2020 1:41 AM

बोकारो थर्मल : बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर ए पंचायत की हरिजन बस्ती में सोमवार की रात लगभग दो बजे चोरी करने आये तीन अपराधियों को ग्रामीणों ने घेर कर पकड़ लिया. अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, धारदार हथियार, ताला तोड़ने वाला रड व अन्य सामान बरामद हुआ. ग्रामीणों ने अपराधियों को पिटाई करने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस को बुला कर सौंप दिया़ ग्रामीणों ने बताया कि चार-पांच दिनों से रात में चोर बस्ती में घूम रहे थे़ कुछ युवक व ग्रामीण लगातार कई रातों से इन्हें पकड़ने की कोशिश कर रहे थे.

सोमवार की रात को तीनों आरोपी बस्ती में जैसे ही घुसे, घेर लिया. यह देख कर एक अपराधी ने देसी कट्टा निकालना चाह रहा था, तभी तीनों को पकड़ लिया गया. ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय थाना के इंस्पेक्टर विनोद कुमार, अवर निरीक्षक सुरेश राम, सअनि मनोज कुमार झा जवानों के साथ पहुंचे और सभी को हिरासत में लेकर थाना गये़ गिरफ्तार लोगों में हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना अंतर्गत टंडवा निवासी जाफर अंसारी, पेंक नारायणपुर थाना अंतर्गत काछो निवासी साबिर अंसारी तथा कंजकिरो निवासी चंदर महतो शामिल है़ं.

पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों को मंगलवार को तेनुघाट उपकारा भेज दिया. इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने अपराधियों को पकड़ने वाले लोगों को थाना पर बुला कर उनकी सराहना की़ कहा कि लॉकडाउन की समाप्ति के बाद थाना में समारोह कर इन्हें सम्मानित किया जायेगा़

Next Article

Exit mobile version