मवेशी लदे पिकअप वैन को ग्रामीणों ने पकड़ा, चालक गिरफ्तार

जरीडीह थाना क्षेत्र टांड़बालीडीह से गुजर रहा था वाहन

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 11:33 PM

जैनामोड़. जरीडीह थाना क्षेत्र टांड़बालीडीह में गुरुवार को मवेशी लदे एक पिकअप वैन को ग्रामीणों ने पकड़ा. हालांकि इस दौरान गोवंश लदी तीन गाड़ियों को लेकर तस्कर भागने में सफल हो गये. बताया जाता है कि सुबह ग्रामीणों ने एक पिकअप वैन को पकड़ा. इसमें चार गाय व दो बछड़े लदे थे. ग्रामीण मामले से अवगत हो रहे थे कि पशु तस्कर और गाड़ी लेकर फरार हो गये. सूचना पर पहुंची जरीडीह पुलिस ने मवेशी लदे वैन को जब्त कर लिया व चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. ग्रामीणों का कहना है कि वाहनों से रोज जरीडीह थाना क्षेत्र होते हुए पशु तस्करी हो रही है. जरीडीह पशु चिकित्सक डॉ स्मृति कुमारी व डॉ संजय कुमार ने मवेशियों की उपचार कर टैगिंग कर दी है. ग्रामीणों को सभी गायों को जिम्मा दे दिया गया है. फिलहाल जरीडीह पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं. वहीं जिला पशु क्रूरता के निरीक्षक संतोष कुमार ने कहा है कि राज्य में पशु तस्करी हो रही हैं. जगह-जगह चेक पोस्ट बनाए गए हैं फिर भी ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सभी मवेशी बिहार से बंगाल भेजे जा रहे थे. इधर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version