24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने काटे गये बिजली के पोल लदे पिकअप वैन को पकड़ा

बिजली विभाग ने दो नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया केस

पिंड्राजोरा.

पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के मगनपुर के ग्रामीणों ने शनिवार की अहले सुबह तीन बजे बिजली विभाग के गैस कटर से काटे गये लोहे के पोल लदे पिकअप वैन (जेएच 10 बीबी 8479) तथा चालक एवं गाड़ी में सवार एक युवक को पकड़ लिया. हालांकि दोनों युवक पानी पीकर आने की बात कह कर गाड़ी तथा चोरी सामान को छोड़ कर भाग गये. इस संबंध में सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और पिकअप वैन को थाना ले गयी. मामले में बिजली विभाग के जेइ के आवेदन पर पिंड्राजोरा थाना में दो नामजद एवं चार अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बिजली के खंभे लदे पिकअप वैन पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस तथा बिजली विभाग को दी गयी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पिकअप वैन सहित चोरी के सारे सामान को जब्त कर थाना ले गयी. ग्रामीणों ने पुलिस के समक्ष बताया कि मगनपुर गांव के ही पिकअप वैन चालक शब्बीर अंसारी तथा ताहिर अंसारी चोरी के सामान को ले जा रहे थे. पकड़ने के बाद दोनों बहाना बना कर भाग गये. ग्रामीणों ने बताया कि तीन बाइकों पर सवार कई युवक भी इस घटना में शामिल थे. गाड़ी पकड़ाने के बाद दूसरे रास्ते से तीने बाइक पर सवार युवक भाग गये. ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी इस गांव में सोलर पंप की चोरी की घटना घटी है. चोरी को लेकर हम लोग पूर्व में ही सतर्क थे. चोरों द्वारा बहुत सारे बिजली के खंभे को काट लिया गया है. बिजली विभाग का लोहे का खंभा चोरी के मामले में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर चंद्रगुप्त बिरौली ने पिंड्राजोरा थाना में मगनपुर निवासी शब्बीर अंसारी तथा ताहिर अंसारी एवं चार अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. लिखित आवेदन में विभाग के जेइ ने कहा है कि 33/11 केबी शक्ति उपकेंद्र चौरा नारायणपुर विद्युत आपूर्ति करने के लिए 132/33 बरमसिया चंदनकियारी से 33 केवी निर्माण कराया गया था. उसी को चोरों ने लोहे का 10 पोल दो गैस कटर के सहारे 41 टुकड़े कर व 33 केबी पीन तथा इंसुलेटर को पिकअप वैन में लोड कर चुरा कर ले जा रहे थे, जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया. जेइ ने सभी बिजली सामग्री तथा लोहे के पोल की अनुमानित कीमत 3 लाख 50 हजार बतायी है. बताया गया की 30 मई तक रामडीह से दुर्गापुर तक सभी पोल लगे हुए थे. जेइ ने 14 नवंबर 2023 को उगनहीर से आलकडीह तक 26 पोल तथा तार सहित अन्य सामग्री का भी मामला दर्ज कराया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें