चंदनकियारी. बिरसा पुल मरम्मत कार्य की जांच करने गुरुवार को एनएच के प्रभारी एसडीओ धनबाद राज कुमार सिंह राठौर और अभियंता अवध बिहारी पंहुचे. टीम को ग्रामीणों ने अनियमितता की शिकायत की और मिट्टी मिली गिट्टी को दिखाया. ग्रामीण के आरोप को जांच टीम ने नहीं माना. टीम ने कहा कि इस गिट्टी से काम नहीं हुआ है. यह गिट्टी सिर्फ रखा है. ग्रामीणों ने कहा कि घटिया गिट्टी से काम चल रहा था, जिसे रोका गया. वहीं अभियंता ने कहा ढलाई काम ठीक है. इसमें कोई अनियमितता नजर नहीं आ रही है. आप लोगों के घरों में जो ढलाई हुई है, उससे भी बेहतर है. इससे ग्रामीण भड़क गए और अभियंता के साथ नोक झोंक हो गयी. बता दें कि जांच टीम पहुंचने से कुछ घंटे पहले संवेदक के कर्मियों ने कार्यस्थल से मिट्टी मिली हुई गिट्टी के अलावा अन्य घटिया सामग्री हटाने की कोशिश कर रहे थे, जिसका ग्रामीणों ने यह कहते हुए विरोध किया कि जांच टीम पहुंचने के बाद हटाया जाय.
अब एनएच के अभियंता की निगरानी में होगा काम
अभियंताओं ने आश्वासन दिया कि आगे का काम एनएच के अभियंता की निगरानी में काम होगा. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए. साथ ही टीम ने कहा काम अंतिम चरण में है. 20 से 25 दिनों के अंदर काम पूर्ण होने की संभावना है. अगर कार्य में कोई भी अनियमितता पायी जाती है, तो संवेदक पर विभाग के वरीय पदाधिकारी व जिला प्रशासन के निर्देश पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं ग्रामीणों ने कहा है कि अगर संवेदक पर कार्रवाई नहीं हुई, तो भारत सरकार सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय से लिखित शिकायत की जायेगी. मालूम हो कि जर्जर बिरसा पुल मरम्मत कार्य में अनियमितता का आरोप लगाकर बुधवार को बोकारो जिले के पुल से सटे मानपुर, सितानाला, बानसारा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने काम बंद करा दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है