रास्ता अवरुद्ध करने के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
चंदनकियारी प्रखंड के सिलफोर पंचायत अंतर्गत तिलाटांड़ गांव के बहराबाद टोला का मामला, ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की
चंदनकियारी. चंदनकियारी प्रखंड के सिलफोर पंचायत अंतर्गत तिलाटांड़ गांव के बहराबाद टोला के ग्रामीणों ने सोमवार को रास्ता को अवरूद्ध करने के खिलाफ प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि तिलाटांड़ गांव व टोला बहराबाद के बीच आने जाने का यह एक मात्र मुख्य रास्ता है. इसी से होकर टोला के बच्चे तिलाटांड़ स्थित प्राथमिक विद्यालय पठन-पाठन के लिए आना-जाना करते है. इस रास्ते के बगल में हो रही तालाब खुदाई की मिट्टी कुछ लोगों द्वारा रास्ते पर डालकर बंद करने का प्रयास किया जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर बरसात में तालाब में पानी भर जाय तो टोला वासियों को आने जाने का कोई विकल्प नहीं है. ग्रामीणों ने कहा तलाब की मिट्टी से रास्ते को दुरुस्त कर आने जाने योग्य बनाया जाय. ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी हैं. इस संबंध में बताया जाता है कि इस टोला में आने जाने के लिए आपसी विवाद को लेकर आज तक पक्की सड़क नहीं बन सकी है. मौके पर महेश्वर रजवार, सचिन कुमार रजवार, नूनीबाला देवी, रीता कुमारी, सीमा कुमारी, रोमा देवी, अनिता देवी, मीरा देवी, बिमला देवी, गीता देवी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है