Loading election data...

पानी के लिए तरस रहे 10 पंचायत के ग्रामीण, डीसी से मिलेंगे मुखिया

जरीडीह के आठ व चास प्रखंड के दो पंचायतों का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 11:57 PM

जैनामोड़.

खुंटरी स्थित जैनामोड़ ग्रामीण पेयजलापूर्ति के तहत जरीडीह के आठ व चास प्रखंड के दो पंचायतों के लोग प्रचंड गर्मी में पानी के लिए तरस रहे हैं. इसको देखते हुए उपायुक्त के निर्देश पर बीडीओ जयपाल महतो व आठ पंचायत के मुखिया ने निरीक्षण किया. उपायुक्त के संज्ञान के आलोक में जरीडीह बीडीओ की अध्यक्षता में सोमवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बैठक हुई. इसमें पेयजल की समस्या को लेकर 10 पंचायतों के मुखिया ने उपायुक्त से मिलने का निर्णय लिया. विभागीय अधिकारी ने बताया कि फेज टू के संवेदक विनोद लाल द्वारा लगभग नौ करोड़ की लागत से निर्माण किया गया. सरकारी मापदंड के अनुसार लगभग पांच वर्षों तक रखरखाव व नियमित जलापूर्ति सप्लाई का जिम्मा है, लेकिन संवेदक द्वारा मरम्मत के नाम से हाथ खड़ा करने के कारण पेयजलापूर्ति बंद है. बीडीओ ने बताया कि विभाग से भुगतान का मामला लटका हआ है. भुगतान कराकर संवेदक को सरकारी मापदंड के अनुसार लगातार पांच साल तक नियमित किया जायेगा. बैठक के दौरान जैना मुखिया आनंद महतो ने संवेदक द्वारा मानक के अनुरूप कार्य नहीं करने के साथ पाइप लाइन का कार्य अधूरा छोड़ने का मामला को उठाया. उक्त योजना से जरीडीह प्रखंड के आठ पंचायत तांतरी उत्तरी, दक्षिणी, खुटरी, जैना, टांड़मोहनपुर, टांड़बालीडीह, बांधडीह उत्तरी व दक्षिणी के अलावा चास प्रखंड के मानगो व कनारी पंचायत के लोगों की प्यास बुझाने के लिए वर्ष 2010 में फेज वन व 2022 में फेज टू से प्रतिदिन पानी देने के लिए टंकी स्थापित की गयी.

बैठक में सीओ प्रणव ऋतुराज, पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता राम प्रवेश राम, सहायक अभियंता संजू कुमार, कनीय अभियंता सुनील कुमार व आकाश कुमार, सहित जैना मुखिया आनंद महतो, बांधडीह उत्तरी दीपिका कुमारी, तांतरी उत्तरी गिरेंद्र मिश्रा, तांतरी दक्षिणी मुखिया शांति देवी, खुंटरी मुखिया लीलावती देवी, टांड़मोहनपुर मुखिया उर्मिला कुमारी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version