23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली की लचर व्यवस्था से बनसिमली के ग्रामीण परेशान

वर्षों का बिजली बिल दिहाड़ी मजदूरों को एक साथ थमाना गलत : डॉ प्रकाश

बोकारो.

बोकारो में बिजली की लचर व्यवस्था से बनसिमली के ग्रामीण परेशान हैं. यह किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. ये बातें भाजपा नेता डॉ प्रकाश ने विस्थापित गांव बनसिमली में ग्रामीणों से वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि पूरे इलाके में बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, जिससे ग्रामीण विगत एक माह से त्रस्त हैं. ऐसे में विभाग के अधिकारियों ने इस गांव के बिजली उपभोक्ताओं को 50-60 हजार रुपए बिजली बिल थमा दिया है. वर्षों से इस गांव में कोई भी विभाग का कर्मचारी और अधिकारी नहीं पहुंचा. अब बिजली कनेक्शन देने के वर्षों बाद दिहाड़ी मजदूरों को एक साथ इतनी राशि का बिजली बिल थमाकर केस करने की धमकी दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि विभाग के कर्मचारी भी बेलगाम हो चुके हैं. वे बिजली बिल बकाए को लेकर ग्रामीणों से अभद्र व्यवहार भी कर रहे हैं. वहीं, ग्रामीणों ने विभाग के प्रति प्रदर्शन भी किया. मौके पर भाजपा आदिवासी नेता रामलाल सोरेन, प्रकाश बाऊरी, राजा सोरेन, विकास गोप आदि मौजूद थे.

बिजली-पानी संकट को ले आम आदमी पार्टी की बैठक. बोकारो.

आम आदमी पार्टी-बोकारो की बैठक बुधवार को सेक्टर 12ए स्थित कार्यालय में हुई.अध्यक्षता जिला संयोजक विधान चंद्र राय व संचालन जिला संगठन प्रभारी मेहबूब आलम ने किया. भीषण गर्मी के बीच बिजली-पानी संकट के लिए सांसद, विधायक समेत जनप्रतिनिधि व अधिकारी पर कटाक्ष किया गया. फुसरो नप व चास ननि में सभी वार्ड व मेयर पद के लिए योग्य प्रत्याशियों को समर्थन देने का निर्णय लिया गया. बिजली समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की बात कही गयी. बैठक में प्रदेश मीडिया सह प्रभारी कुमार राकेश, जिला उपाध्यक्ष गुलाम रसूल, राहुल कुमार वसु, जिला प्रवक्ता अरविंद विकास, महिला प्रकोष्ठ संयोजक मंजुला देवी, किसान प्रकोष्ठ संयोजक आनंद कुमार मंडल, युवा प्रकोष्ठ संयोजक प्रदीप कुमार झा व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें