तीन गांवों के ग्रामीणों ने सख्ती से लॉक डाउन लागू करने का लिया निर्णय
तीन गांवों के ग्रामीणों ने सख्ती से लॉक डाउन लागू करने का लिया निर्णयबेरमो फोटो जेपीजी 15-10 सखुआ पत्ता का मास्क पहनी महिलाएं. ललपनिया. झुमरा पहाड़ के निकट सिमराबेड़ा व बलथरवा के बीच मैदान में सिमराबेड़ा, बलथरवा और सुअरकटवा गांव के ग्रामीणों की बैठक हुई, जिसमें सोशल डिस्टेंस बनाये रखने और मास्क लगाने की अपील […]
तीन गांवों के ग्रामीणों ने सख्ती से लॉक डाउन लागू करने का लिया निर्णयबेरमो फोटो जेपीजी 15-10 सखुआ पत्ता का मास्क पहनी महिलाएं. ललपनिया. झुमरा पहाड़ के निकट सिमराबेड़ा व बलथरवा के बीच मैदान में सिमराबेड़ा, बलथरवा और सुअरकटवा गांव के ग्रामीणों की बैठक हुई, जिसमें सोशल डिस्टेंस बनाये रखने और मास्क लगाने की अपील की गयी. निर्णय लिया गया कि हम सभी लोग ना तो किसी के गांव जायेंगे ना ही किसी को आने दिया जायेगा. हम सबकी सुध लेने ना तो कोई सरकारी अधिकारी आया ना ही कोई जन प्रतिनिधि.
आम सहमति से झुमरा से सिमराबेड़ा लिंक पथ को फिलहाल बंद करने का निर्णय लिया गया. ग्रामीणों ने तीनों गांवों के लिए एक मुख्यमंत्री दीदी किचन खुलवाने की मांग उपायुक्त से की. बैठक में नरेश मांझी, मेहिलाल मांझी, मनोज पहाड़िया, द्वारिका महतो, उगन महतो, महेंद्र महतो, खिरोधर महतो, मुकेश महतो, डेगलाल महतो, महादेव मांझी, छोटकी देवी, अनीता देवी, जितनी देवी, मुनिया देवी आदि उपस्थित थे. इधर, मास्क नहीं मिलने पर कई गांवों की महिलाएं सखुवा पत्ता का मास्क बना कर उपयोग कर रही हैं.