कसमार, कसमार प्रखंड के गर्री में प्रस्तावित मार्केट कॉम्प्लेक्स के निर्माण के विरोध का स्वर तेज होता जा रह है. ग्रामीणों ने प्रस्तावित स्थल पर इसके निर्माण का विरोध शुरू किया है. इसके पहले भी इस योजना को लेकर यहां ग्रामीणों ने विरोध दर्ज किया था. इस बाबत दर्जनों ग्रामीणों ने गुरुवार की रात राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद महतो से पेटरवार स्थित उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने कहा कि प्रस्तावित मार्केट कॉम्प्लेक्स का स्थल केसर ए हिंद, भारत सरकार की जमीन है. बताया कि इसी परिसर में पीएमश्री प्लस टू उच्च विद्यालय के रूप में क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थान, शिक्षा विभाग का कार्यालय बीआरसी आदि अवस्थित है. इसके अलावा श्रीराम मंदिर, श्री हनुमान मंदिर एवं स्वतंत्रता सेनानी शेड वर्षों से अवस्थित भी है. यहां समय-समय पर धार्मिक आयोजन होता रहता है. हर वर्ष गणेश पूजा भी होती आ रही है. सदियों से रामनवमी पर विशाल अखाड़ा भी यहीं होता है. धार्मिक आयोजनों को लेकर कथा पंडाल इसी भूमि पर बनता है. ग्रामीणों ने कहा कि निर्माण कार्य शुरू हुआ तो उग्र आंदोलन भी हो सकता है. पूर्व विधायक ने मामले को लेकर डीसी से बात कर उचित कार्रवाई की पहल करने का आश्वासन दिया. मौके पर सिकंदर कपरदार, दीपक ठाकुर, विष्णु जायसवाल, लकी जायसवाल, अमित जायसवाल, सौरभ जयसवाल, कुंदन साव, गणेश करमाली, उमाशंकर, हरिशंकर, प्रीतम मिश्रा, सुजीत प्रजापति, क्रांति साव, कपिल प्रजापति, दीनू गोस्वामी, ग़ालिब अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है