ग्रामीणों ने बैरियर लगाकर बाहरी लोगों के प्रवेश पर लगायी रोक
नयी बस्ती एवं गोविंदपुर में ग्रामीणों ने बैरियर लगाकर बाहरी लोगों के प्रवेश पर लगायी रोकबेरमो फोटो जेपीजी 4-14 गांव को सेनेटाइज करते बोकारो थर्मल. अरमो पंचायत की नयी बस्ती व बोकारो थर्मल गोविंदपुर इ पंचायत के गोविंदपुर गांव में ग्रामीणों ने शनिवार को मुख्य प्रवेश मार्ग पर बैरिकेडिंग कर बाहरी लोगों के प्रवेश पर […]
नयी बस्ती एवं गोविंदपुर में ग्रामीणों ने बैरियर लगाकर बाहरी लोगों के प्रवेश पर लगायी रोकबेरमो फोटो जेपीजी 4-14 गांव को सेनेटाइज करते बोकारो थर्मल. अरमो पंचायत की नयी बस्ती व बोकारो थर्मल गोविंदपुर इ पंचायत के गोविंदपुर गांव में ग्रामीणों ने शनिवार को मुख्य प्रवेश मार्ग पर बैरिकेडिंग कर बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है़ बैरिकेड पर हस्त लिखित पोस्टर भी लगाए गये हैं. ग्रामीणों ने बताया कि वह दिन रात-पहरा भी देंगे, ताकि बाहरी लोग किसी भी कीमत पर गांव में ना आने पाएं. जिससे कि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके़ युवक गांव को खुद से ही सेनेटाइज करने में लगे हुए हैं. अभियान में दिलीप यादव, जितेंद्र यादव, पिंटू यादव, अशोक सिंह, भोला सिंह, सुनील यादव, जैयलाल यादव, लाली यादव, अशोक यादव, मंटू यादव,भोला यादव, छूटुन यादव, विक्की यादव, नरेश यादव आदि अहम भूमिका निभा रहे है.