सड़क व पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
कुर्रा पंचायत के मगनपुर गांव के लोगों में जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश, समस्याओं का समाधान नहीं होने पर दी विरोध मोर्चा निकालने की चेतावनी
पिंड्राजोरा, चास प्रखंड के कुर्रा पंचायत के मगनपुर गांव में रोड व पेयजल समस्या को लेकर रविवार को महिलाओं व पुरुषों ने आक्रोश जताते हुए जनप्रतिनिधियों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि मगनपुर गांव में हरि मंदिर से मुकुटधारी राय के घर तक स्थानीय विधायक के सौजन्य से पीसीसी पद का निर्माण होना था, जो आधे में ही सिमट कर रह गया. आज तक वह काम अधूरा ही है. वही शिलापट में मंदिर से मुकुटधारी के घर तक पथ निर्माण अंकित किया गया है. इस कारण महिलाएं, बच्चे व बुजुर्गों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि मगनपुर के नीचे टोला व ऊपर टोला में केवल चार ही चापाकल में पीने योग्य पानी निकलता है. मगनपुर के दोनों टोला में सड़क की स्थिति एक जैसी बनी हुई है. नीचे टोला में भी आज तक आधे सड़क का निर्माण हुआ है और बीचोबीच छोड़ दिया गया है. इससे बरसात में काफी कीचड़ हो जाने के कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. पंचायत के कोई भी जनप्रतिनिधि गांव नहीं आते हैं. केवल चुनाव के समय वोट मांगने आते हैं. सभी ने कहा कि अगर हम ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम मुखिया, वार्ड सहित सभी जनप्रतिनिधियों के विरोध मोर्चा निकालेंगे. बता दें कि पंचायत के मगनपुर गांव व एक टोला की 1500 जनसंख्या व 500 वोटर हैं, जो पेयजल व गांव की सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं. विरोध प्रदर्शन में गांव की पूजा देवी, यशोदा बाला देवी, ललिता देवी, नूनी बाला देवी, गीता देवी, जोशना देवी, अर्शिया देवी, रीना देवी, अष्टमी देवी, जमुना देवी, रजनी देवी, सोनाली देवी, लक्ष्मी देवी, ओम प्रकाश राय, प्रवीण राय, सहदेव राय, शिवचरण राय, मंटू राय, सतीश राय, साधना देवी, मीना देवी, चरकी देवी सहित आदि ग्रामीण शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है