Bokaro News : ग्रामीणों ने आउटसोर्सिंग कार्य किया ठप, पीओ काे घेरा
Bokaro News : सीसीएल कथारा कोलियरी तीन नंबर क्वायरी से सटे झिरकी गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को मांगों को लेकर दिन 10 बजे से दोपहर दो बजे तक आउटसोर्सिंग कार्य ठप रखा.
कथारा. सीसीएल कथारा कोलियरी तीन नंबर क्वायरी से सटे झिरकी गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को मांगों को लेकर दिन 10 बजे से दोपहर दो बजे तक आउटसोर्सिंग कार्य ठप रखा. ग्रामीणों ने बताया कि 19 दिसंबर को क्षेत्र के जीएम कार्यालय स्थित सभागार में अंजुमन कमेटी, ग्रामीण प्रतिनिधियों और क्षेत्रीय प्रबंधन के साथ ग्रामीणों की सात सूत्री मांगों को लेकर वार्ता हुई थी. डंपिंग स्थल में लगी आग व गैस रिसाव रोकने और पानी, बिजली, सड़क आदि समस्याओं के समाधान पर चर्चा हुई थी. लेकिन किसी पर पहल नहीं की गयी. इधर, स्थानीय प्रबंधन द्वारा गांव के नजदीक जहां-तहां जले ओबीआर को गिरा कर मात्र खानापूर्ति की जा रहाी है. प्रबंधन गांव का पुनर्वास कराये या माइंस का कार्य बंद रखे. इधर, पीओ डीके सिन्हा और कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल डंपिंग स्थल पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एक नहीं सुनी और उन्हें घेर कर जाने नहीं देने लगे. अंजुमन कमेटी के चेयरमैन मो इसराफिल अंसारी पहुंचे और ग्रामीणों को समझा कर शांत किया. उन्होंने पीओ के समक्ष कहा कि डंपिंग स्थल के ओबीआर फेस पर डोजर मशीन से समतल कर मिट्टी गिराने का काम तत्काल प्रबंधन शुरू करे. जब तक भूमि समतल नहीं होगा, ओबीआर गिराने का काम बंद रहेगा. इस पर पीओ ने सहमति दी और डोजरिंग कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया. मौके पर अंजुमन कमेटी के सदर मो कुदुस, सेकेट्री शराफत हुसैन, ग्रामीण प्रतिनिधि रसूल बक्श, मुखिया हाजी मिकाइल, मो मुर्शीद अंसारी, मो जावेद, मो जैकी, जाबिर आलम, मो अकरम, मो जमील, मो सद्दाम, कथारा ओपी थाना के एएसआइ केएन पाठक, खान प्रबंधक कृष्ण मुरारी, आउटसोर्सिंग इंचार्ज आरके सिंह, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एसके गुप्ता, इबरार हुसैन, कथारा कोलियरी सुरक्षा प्रभारी नागेश्वर नोनिया आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है