Bokaro news : ग्रामीणों ने बिजली सब स्टेशन का किया घेराव
Bokaro news : बोकारो थर्मल स्थित गोविंदपुर एफ पंचायत अंतर्गत राजा बाजार के ग्रामीणों ने बिजली कटौती को लेकर गुरुवार की रात नौ बजे सब स्टेशन का घेराव किया.
बोकारो थर्मल.
बोकारो थर्मल स्थित गोविंदपुर एफ पंचायत अंतर्गत राजा बाजार के सैकड़ों ग्रामीण महिला एवं पुरुषों ने आये दिन लगातार बिजली कटौती को लेकर गुरुवार की रात्रि लगभग नौ बजे कॉलोनी सबस्टेशन का घेराव किया. उग्र ग्रामीणों ने शिफ्ट इंचार्ज बिनोद कुमार सिंह, वरीय प्रबंधक विद्युत सुरजीत सिंह का भी घेराव किया. ग्रामीणों का नेतृत्व गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि कॉलोनी सबस्टेशन इंचार्ज राकेश कुमार लगातार आधा राजा बाजार एवं उर्दू मजलिस एरिया की बिजली कटौती का काम करते हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई लिखाई बाधित हो रही है. उनका कहना था कि गुरुवार को भी सुबह से ही बिजली सप्लाई काट कर रखी गई है. घेराव की सूचना पाकर होमगार्ड के जवान, स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारी, वरीय प्रबंधक विद्युत सुरजीत सिंह भी पहुंचे तो लोगों ने सुरजीत सिंह का भी घेराव कर राकेश कुमार को सब स्टेशन से हटाने की मांग करने लगे. वरीय प्रबंधक का कहना था कि लोड शेडिंग के कारण ही दो घंटे बिजली काटी गयी है. बाद में वरीय प्रबंधक के निर्देश पर काटी गई बिजली सप्लाई बहाल की गयी. सब स्टेशन इंचार्ज राकेश कुमार भारी हो हंगामा के कारण सब स्टेशन नहीं पहुंचे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है