उड़ते डस्ट से त्रस्त ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
पांच घंटे तक कांटा घर को रखा बंद, आश्वासन के बाद आंदोलन किया स्थगित
जारंगडीह.
उड़ते कोल डस्ट से हो रहे प्रदूषण के विरोध में सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र के जारंगडीह रेलवे साइडिंग के प्लेटफाॅर्म नंबर 1 पर शनिवार की पहली पाली में पूर्वाह्न लगभग 11 बजे जारंगडीह 16 नंबर के ग्रामीणों ने भारी संख्या में पहुंच कर कांटा घर को बंद कर दिया. विरोध-प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि कई बार स्थानीय सीसीएल प्रबंधन को लिखित व मौखिक रूप सूचना देने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है. जल छिड़काव नियमित नहीं होने से उड़ते कोल डस्ट से हमारे परिवार के लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है, इसके पूर्व भी कई बार प्रदर्शन किया जा चुका है, लेकिन प्रबंधन कुछ नहीं कर रहा है. इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि सुदेश भुईयां ने कहा कि विरोध-प्रदर्शन के बाद दो-चार दिन जल छिड़काव किया जाता है और फिर पुराना रवैया अपना लिया जाता है. प्रबंधन नियमित जल छिड़काव की व्यवस्था करे. मुखिया प्रतिनिधि ने विरोध-प्रदर्शन की जानकारी बेरमो विधायक प्रतिनिधि विल्सन फ्रांसिस उर्फ बबलू को दी. श्री फ्रांसिस मौकेपर पहुंचे और समस्या की जानकारी ली. उन्होंने भी कहा कि सीसीएल प्रबंधन को उपरोक्त मामले में ठोस कदम उठाना चाहिए, उड़ते डस्ट से कॉलोनी के लोग बुरी तरह से प्रभावित हैं. इसका स्थायी समाधान होना चाहिए. वहीं लगभग पांच घंटे के विरोध-प्रदर्शन के बाद सीसीएल प्रबंधन के आलाधिकारियों द्वारा मिले आश्वासन के बाद कांटा घर पर आंदोलन कर रहे लोग शांत हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है