डीटी पीएंडपी ने ढोरी एरिया की एसडीओसीएम माइंस का किया दौरा

सीसीएल के डीटी (पीएंडपी) सतीश झा ने बुधवार को ढोरी एरिया के एसडीओसीएम परियोजना का निरीक्षण किया. वह तारमी रेलवे साइडिंग व क्रशर भी पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 11:59 PM

भंडारीदह. सीसीएल के डीटी (पीएंडपी) सतीश झा ने बुधवार को ढोरी एरिया के एसडीओसीएम परियोजना का निरीक्षण किया. वह तारमी रेलवे साइडिंग व क्रशर भी पहुंचे. डीटी श्री झा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ढोरी में हाइवाल माइनिंग का कार्य दो से तीन माह में प्रारंभ हो जायेगा. इसी को लेकर मीटिंग व स्थल निरीक्षण किया गया है. कुछ दिनों पहले ही आम्रपाली व मगध का एक्सटेंशन को लेकर फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिला है. पिछरी, अंगवाली, अंबाकोचा खदान चालू हो, इसको लेकर वे लोग लगे हुए हैं. मौके पर जीएम (यूजी) एमके पंजाबी, महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल, एसो माइनिंग एके तिवारी, एसओपी प्रतुल कुमार, पीओ शैलेश प्रसाद, खान प्रबंधक राजीव कुमार, पर्सनल मैनेजर तौकिर आलम, प्रोजेक्ट अभियंता विद्युत एवं यांत्रिक अखिल उज्ज्वल, प्रोजेक्ट अभियंता उत्खनन एके दास, सेल प्रबंधक डीके सिन्हा प्रबंधक आरके गुप्ता, स्टाफ ऑफिसर उत्खनन उमेश कुमार पासवान, सेफ्टी प्रबंधक रवींद्र कुमार रवि, सिविल इंजीनियर रंजन चौधरी, बीएलए आउटसोर्सिंग कंपनी से संतोष सिंह, प्रबंधक एनके सिंह, साइडिंग प्रबंधक ओमप्रकाश प्रसाद, आशुतोष कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version