आरकेटी के निदेशक ने पीएम राहत कोष में दिये दो लाख
बेरमो : बेरमो के फुसरो स्थित आरके ट्रांसपोर्ट कंपनी के निदेशक विवेक पांडेय ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार को प्रधानमंत्री राहत कोष में अपने निजी मद से दो लाख रु की सहायता राशि प्रदान की है. शुक्रवार को जारी प्रेस बयान में उन्होंने कहा कि आपदा की इस विकट परिस्थिति में देश के […]
बेरमो : बेरमो के फुसरो स्थित आरके ट्रांसपोर्ट कंपनी के निदेशक विवेक पांडेय ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार को प्रधानमंत्री राहत कोष में अपने निजी मद से दो लाख रु की सहायता राशि प्रदान की है. शुक्रवार को जारी प्रेस बयान में उन्होंने कहा कि आपदा की इस विकट परिस्थिति में देश के सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि वह वैश्विक महामारी से प्रभावितों की सहायता के लिए यथासंभव सहयोग करें. इसके अतिरिक्त मास्क, सैनेटाइजर जैसी बचाव सामग्री का वितरण भी महामारी से बचने में अत्यावश्यक सहयोग साबित होगा. इस संकट में जरूरतमंद लोगों तक खाद्य सामग्री पहुंचाना भी महामारी से लड़ने में काफी मददगार होगा.