स्वस्थ लोकतंत्र के लिए हर हाल में करें मतदान : सीएस
सदर अस्पताल ब्लड बैंक में प्राइवेट हॉस्पिटल वेलफेयर एसोसिएशन का रक्तदान शिविर
बोकारो.
कैंप दो स्थित सदर अस्पताल ब्लड बैंक में बुधवार को प्राइवेट हॉस्पिटल वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार, सदर उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार, ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ मैथिली ठाकुर, डीडीएम कुमारी कंचन ने संयुक्त रूप से किया. सीएस डॉ कुमार ने कहा : रक्त के एक-एक बूंद की तरह ही आपका एक-एक मतदान महत्वपूर्ण है. दूसरे का जीवन बचाने के लिए रक्त जरूरी है. ठीक उसी तरह स्वस्थ लोकतंत्र के लिए हर हाल में मतदान करें. मतदान करने से पीछे नहीं हटें. एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने शिविर में 23 यूनिट रक्तदान किया. मौके पर एनसीडी सहायक आरती मिश्रा, ब्लड बैंक के एलटी धनंजय कुमार, मनीष कुमार, अखिलेश कुमार, रेणु कुमारी, खुशी कुमारी, संजय कुमार, एसोसिएशन के अध्यक्ष कुमार प्रभात रंजन, उपाध्यक्ष उत्तम कुमार, कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, बबलेश कुमार, अमित कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, अमित कुमार, सुरेश नायक, राकेश कुमार सिंह, अजीत कुमार पांडेय, बीएन महतो, विशाल मोहन द्विवेदी, जवाहर महथा, इम्तियाज, गोपाल ठाकुर, अख्तर, प्रमोद कुमार, सरफराज, साजिद सहित निजी अस्पताल के संचालक व प्रतिनिधि मौजूद थे.स्वीप कोषांग ने सदर अस्पताल में चलाया मतदाता जागरूकता :
बोकारो. स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीसीएलआर प्रभाष दत्ता ने बुधवार को सदर अस्पताल में मतदाता जागरूकता को लेकर आइएमए व निजी नर्सिंग होम अस्पताल संघ के शिविर में हिस्सा लिया. कहा : जिन लोगों के वोटर कार्ड बन चुके हैं. वह अपने मत का इस्तेमाल 25 मई को जरूर करें. अपने आस-पास रहने वाले लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. मौके पर डीपीआरओ साकेत कुमार पांडेय ने कहा : जिनका मतदाता सूची में नाम नहीं है. वह अपना नाम मतदाता सूची में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आगामी 26 अप्रैल 2024 तक दर्ज करा सकते हैं. मौके पर सीएस डॉ दिनेश कुमार, डीएस डॉ अरविंद कुमार, कोषांग के प्रभारी शक्ति कुमार, प्रकाश रंजन, प्रदीप कुमार, कंचन कुमारी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है