प्रतिनिधि, फुसरो
प्रभात खबर की ओर से वोट करें, देश गढ़ें अभियान के तहत फुसरो के ढोरी स्टाफ क्वार्टर में संचालित दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र में शुक्रवार को कार्यक्रम किया गया. मौके पर नर्सिंग की छात्राओं को केंद्र के इंचार्ज शक्ति कुमार सिंह और शिक्षिका रेखा प्रसाद ने मतदान करने की शपथ दिलायी. सभी ने एक स्वर में कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, बिना प्रलोभन एवं शांतिपूर्ण मतदान में भागीदारी निभायेंगे. दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे. वक्ताओं ने कहा कि हर एक वोट जरूरी होता है.छात्राओं की अपील :
साहेबा परवीन : वोट देना हमारा अधिकार है. एक जिम्मेदार नागरिक होकर पहले वोट करेंगे, ताकि एक अच्छे उम्मीदवार का चयन हो सके. वोट देने के लिए अपने परिवार व दोस्तों को भी प्रेरित करेंगे. खुशबू कुमारी : चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है. सभी मतदाताओं को वोट करना चाहिए. इससे लोकतंत्र और देश मजबूती होगा. इसलिए चुनाव के दिन पहले मतदान करेंगे.सुमिता देवी : लोकतंत्र में चुनाव एक महत्वपूर्ण कड़ी है. सब काम को छोड़ कर मतदान करना जरूरी है. हमारे और आपके एक वोट से अच्छे उम्मीदवार का चयन होगा. तभी देश का विकास भी होगा.राधिका कुमारी : हमारा और आपका वोट देश का भविष्य तय करेगा. इसलिए सबकी भागीदारी जरूरी है. लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक करेंगे. देश हित में मतदान होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है