फुसरो. प्रभात खबर की ओर से वोट करें, देश गढ़ें अभियान के तहत शनिवार को झब्बू सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज फुसरो में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर कॉलेज शिक्षक-शिक्षिकाओं व कर्मियों ने मतदान करने और युवाओं से लेकर बुजुर्गों को मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया. सभी ने एक स्वर में कहा कि योग्य व ईमानदार प्रत्याशी के चुनाव से ही देश का विकास होगा. इसलिए एक-एक मतदाता को मतदान करना चाहिए. जाति, धर्म से ऊपर उठकर लोकतंत्र की मजबूती के लिए सबसे पहले मतदान करना है. अपने अधिकार और वोट की ताकत को जानने की जरूरत है. किसने क्या कहा पहले की तुलना में अब ज्यादा मतदाताओं में जागरूकता आयी है. लेकिन मत प्रतिशत बढ़ाने और देश में बेहतर शासन के लिए मतदाताओं को और जागरूक करने की जरूरत है. मजबूरी नहीं, अपने अधिकार के तहत वोट करना है. दीपा कुमारी, प्रोफेसर लोकतंत्र हमारे देश की पहचान है. इसे मजबूत बनाने के लिए एक-एक वोटर को वोट देना चाहिए. आसपास के लोगों को जागरूक करना चाहिए. शत प्रतिशत मतदान हम सबका प्रयास हो. सविता कच्छप, नोडल ऑफिसर किसी प्रलोभन में आकर अपने वोट को बेचना नहीं बनाना चाहिए. सही उम्मीदवार के चुनाव से ही देश का विकास होगा. मतदान अधिकार के साथ देश के प्रति कर्तव्य भी है. स्वयं मतदान करें, दूसरों को भी प्रेरित करें. फरहा नाज, प्रोफेसर चुनाव के दिन मतदान के बाद ही जलपान करेंगे और फिर कोई काम करेंगे. योग्य प्रत्याशी को सोच समझ कर अपना कीमती वोट देंगे. ताकि जनता की बात लोकतंत्र के मंदिर में पहुंच सके. भेदभाव किये बिना वोट देना चाहिए. सुनीता देवी, शिक्षिका हमें मतदान करने से चुकना नहीं चाहिए. सब काम छोड़ कर पहले मतदान करें. भय और लोभ के बिना मतदान करना चाहिए. इससे लोकतंत्र की गरिमा बरकरार रहेगी. सही प्रत्याशी का चुनाव कर संसद में भेजना है. विद्या कुमारी, शिक्षिका लोगों को अपने वोट का महत्व समझना चाहिए. जाति और धर्म से कभी वोट को नहीं जोड़ना चाहिए. योग्य प्रत्याशी के जीतने से ही देश आगे बढ़ेगा. किसी के बहकावे और दबाव में आकर वोट नहीं करना चाहिए. रुबी घोषाल, शिक्षिका
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है