बोकारो थर्मल. गिरिडीह सीट के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने शनिवार की रात को बोकारो थर्मल के विभिन्न स्थानों का दौरा किया. निशन हाट, मुर्गी फार्म, सिक्स यूनिट आदि में वोट मांगे. सिक्स यूनिट में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. राजा बाजार में राजद नेता अनवर आलम के आवास पर पूर्व पार्षद ज्ञानेश्वर सिंह यादव, अनवर आलम उनका स्वागत किया. श्री महतो ने कहा कि जनता अपने वोट का प्रयोग सोच-समझ कर ही करें. लोकतंत्र की रक्षा तथा दिल्ली में सत्ता परिवर्तन के लिए उन्हें अधिक से अधिक संख्या में वोट करें. मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी, बाल गोविंद प्रजापति, सरफुद्दीन अंसारी, वीरेंद्र यादव, मनवर आलम सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
कथारा.
मथुरा प्रसाद महतो ने पार्टी व समर्थक दलों के कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार की रात को कथारा, जारंगडीह व आसपास क्षेत्रों का दौरा कर वोट मांगे. जारंगडीह स्थित सीपीएम कार्यालय में जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महंगाई व बेरोजगारी से जनता त्रस्त है. लोगों को जात-पात के नाम से बांट कर भाजपा फिर सत्ता में आना चाहती है. दौरे में झामुमो जिला संयुक्त सचिव इकबाल अहमद, इस्लाम अंसारी, शमसुल हक, ललन रविदास, रोहित कुमार, आशिक अंसारी, आसिफ अंसारी आदि साथ थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है