12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्साह के साथ करें मतदान, गढ़ें नया आयाम

वोट वाॅकथाॅन में दौड़े अधिकारी समेत विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि

वोट वाॅकथाॅन में दौड़े अधिकारी समेत विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि28 बोक 02 – वाॅकथाॅन में शामिल पदाधिकारी समेत विभिन्न संगठन के प्रतिनिधि

बोकारो.

रविवार की सुबह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह बोकारो डीसी विजया जाधव, डीडीसी संदीप कुमार समेत जिला प्रशासन के अधिकारी-पदाधिकारी पैदल चलते नजर आयें. ये वॉक खुद की सेहत बनाने के लिए नहीं लगायी जा रही थी, बल्कि वॉक हो रहा था, ताकि मतदाता मतदान दिवस के दिन वोट करने व देश गढ़ने के लिए मतदान केंद्र जायें. शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर डीइओ सह डीसी विजया जाधव के नेतृत्व में सेक्टर 05 स्थित पत्थरकट्टा चौक से श्री राम मंदिर चौक तक वोट वाकाथान का आयोजन किया गया.

चुनाव का पर्व, देश का गर्व :

मौके पर डीसी श्रीमती जाधव ने कहा : उत्साह के साथ 25 मई को मतदान दिवस के दिन सभी घर से निकलकर मतदान केंद्र पहुंचकर मताधिकार का इस्तेमाल करें. उन्होंने शत प्रतिशत मतदान कर बोकारोवासियों से नया आयाम गढ़ने का आह्वान किया. डीसी ने कहा : मतदान लोकतंत्र का महापर्व है, जो पांच वर्ष में एक बार आता है. इस पर्व में शामिल होने में कोई चूक नहीं करनी है. स्वयं मतदान करें और आस-पास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. इस दौरान डीसी ने स्लोगन ‘चुनाव का पर्व, देश का गर्व’ बोला, जिसे सभी ने दोहराया. 25 मई को मतदान करने के संदेश संबंधित गुब्बारा आसमान में छोड़ा गया.

सभी को करना है मतदान :

निर्वाचन कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सह डीडीसी संदीप सिंह ने कहा : सभी को मतदान करना है. अगर किन्हीं के पास इलेक्ट्रॉल फोटो पहचान पत्र (इपीक) नहीं है, तो भी वह भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीकृत 12 अन्य वैकल्पिक दस्तावेज मसलन, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राज्य या केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक या डाकघर द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, पेन कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर द्वारा जारी किये गये कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय), फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, आधार कार्ड, सांसद, विधायक या पार्षद को जारी कार्ड एवं विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र को प्रस्तुत कर मतदान किया जा सकता है.

मतदान की दिलायी गयी शपथ :

स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी प्रभाष दत्ता ने कहा : शहरी क्षेत्र का मतदान प्रतिशत संतोषजनक नहीं है, इसे बढ़ाने को लेकर लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिला प्रशासन कोई मतदाता छूटे नहीं… को लक्ष्य बनाकर काम कर रही है. मीडिया कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह ने सभी को मतदाता प्रतिज्ञा दिलायी.

कौन-कौन थे शामिल :

मौके पर मीडिया कोषांग की वरीय नोडल पदाधिकारी मेनका, सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, मुख्यालय डीएसपी आशीष कुमार महली, प्रेक्षक कोषांग के सदानंद महतो, इवीएम कोषांग के शफीक आलम, स्वीप कोषांग के जगरनाथ लोहरा, अतुल कुमार चौबे, हेमलता बुन, प्रियंका कुमारी, प्रदीप कुमार, कंचन कुमारी, योजना पदाधिकारी राज कुमार शर्मा, सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, आइएमए व निजी नर्सिंग अस्पताल संघ, ड्रगिस्ट एंड केमिस्ट संघ के प्रतिनिधि, समाहरणालय व सिविल सर्जन कार्यालय के कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें