भयमुक्त होकर करें मतदान : सिटी डीएसपी
शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर बालीडीह में पुलिस का फ्लैग मार्च
बोकारो. बालीडीह थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम को फ्लैग मार्च निकला. नेतृत्व सिटी डीएसपी आलोक रंजन व बालीडीह इंस्पेक्टर संजय कुमार ने किया. श्री रंजन ने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है. भयमुक्त होकर मतदान करें. आपका एक-एक मत महत्वपूर्ण है. अपने इस पावर को देश के विकास में संकल्प के साथ इस्तेमाल करें. मतदान के लिए किसी के दबाव में नहीं आए और ना ही किसी लालच को किसी भी हाल में स्वीकार करें. इंस्पेक्टर श्री कुमार ने कहा कि युवा मतदाता अपने मतदान का शपथ प्रतिशत उपयोग करें. यह समय आपके संकल्प के साथ मतदान करने का है. मतदान के दिन किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत जानकारी दें. आपकी हर समस्या का समाधान करना हमारा कर्तव्य है. पुलिस प्रशासन ने बालीडीह थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला. मतदान के लिए लोगों को जागरूक भी किया. इधर, बोकारो स्टील सिटी के विभिन्न थाना क्षेत्र में भी फ्लैग मार्च निकाला गया. संयुक्त रूप से नेतृत्व सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने किया, जबकि बीएस सिटी थाना का नेतृत्व इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, हरला थाना का नेतृत्व अनिल कच्छप, सेक्टर 4 थाना का नेतृत्व इंस्पेक्टर मुन्ना रवानी, सेक्टर 12 थाना का नेतृत्व इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह, सेक्टर 6 थाना का नेतृत्व इंस्पेक्टर डी किस्कू, माराफारी थाना का नेतृत्व इंस्पेक्टर आजाद खान ने किया. फ्लैग मार्च में निकले पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने आम लोगों से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही. साथ ही साथ हर हाल में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी किया. यह भी भरोसा दिलाया कि उनकी सुरक्षा को लेकर वे सभी संकल्पित है. बिना किसी डर – भय व संकोच के मतदान में हिस्सा लेने जाएं और मतदान करें. उनकी सुरक्षा हर पुलिस अधिकारी व जवान की जिम्मेदारी होगी, जिसे बखूबी निभाया जाएगा. शहर में निकले फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस अधिकारी व जवानों को आम लोगों ने भी बिना भय व संकोच के शत प्रतिशत मतदान करने का भरोसा दिलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है