12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वयं मतदान करें व दूसरों को भी करें प्रेरित : डीडीसी

बीएस सिटी के सेक्टर पांच स्थित पुस्तकालय मैदान में मतदाता जागरूकता समागम का आयोजन

बोकारो. जिला का मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कोषांग की ओर से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन लगातार किया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को बीएस सिटी के सेक्टर पांच स्थित पुस्तकालय मैदान में मतदाता जागरूकता समागम का आयोजन किया गया. निर्वाचन कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त संदीप कुमार ने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व सामने है. 25 मई को जिला में मतदान होना है. हम सभी स्वयं मतदान करेंगे और दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे. डीडीसी ने कहा कि शहरी उदासीनता के कारण जिले का मतदान प्रतिशत संतोषजनक नहीं है. लेकिन, इस बार ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर मतदान प्रतिशत को बढ़ाएंगे. डीडीसी ने सभी को मतदान करने की प्रतिज्ञा दिलायी. एमसीएमसी कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह चास एसडीओ ओम प्रकाश गुप्ता व स्वीप के नोडल पदाधिकारी प्रभाष दत्ता ने कहा कि हर नागरिक को मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए, क्योंकि यह संविधान द्वारा दिया गया वह अधिकार है. जहां हर एक व्यक्ति अपना मनपसंद प्रतिनिधि चुन सकता हैं. लोकतंत्र को मजबूत बनाना हर देशवासी का कर्तव्य है. द्वय पदाधिकारियों ने कई स्लोग्न से मतदान करने का संदेश दिया. कार्यक्रम में आम लोगों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. शहर के विभिन्न क्षेत्र में भ्रमण कर नारों के साथ मतदान दिवस के दिन मतदान करने का संदेश दिया गया. मौके पर सामग्री कोषांग की वरीय नोडल पदाधिकारी मेनका, सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, स्वीप कोषांग की हेमलता बुन, अविनाश कुमार सिंह, प्रकाश रंजन, कंचन कुमारी, प्रदीप कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी सुरेश तिर्की, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ मनोज मणि, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, डीआरसीएचओ डॉ सेलिना टुडू , एमओआइसी चास डॉ अनिल कुमार, डॉ श्रैया, डॉ अरविंद व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें