फुसरो. मतदाता जागरूकता को लेकर सोमवार की शाम को फुसरो नप की ओर से फुसरो में कैंडल मार्च निकाला गया. इसमें बेरमो चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी, सदस्य और फुसरो नप के पदाधिकारी, कर्मचारी व सफाई कर्मी शामिल हुए. कैंडल मार्च नप कार्यालय परिसर से निकला और निर्मल महतो चौक व ओवरब्रिज फुसरो होते हुए वापस पहुंचा. यहां शहीद वेदी पर कैंडल जलाया गया. बेरमो सीओ संजीत कुमार सिंह, फुसरो नप इओ राजीव रंजन, बेरमो चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आर उनेश ने कहा कि बेरमो सीट के लिए 20 नवंबर को मतदान है. सभी मतदाता बूथों में जाकर वोट करें. अपने वोट के महत्व को समझे. हर एक वोट से राज्य व क्षेत्र के विकास के लिए अच्छी सरकार को चुना जा सकता है. फुसरो नप क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर कई कार्यक्रम चलाया जा रहा है. मौके पर अनिल गुप्ता, सूरज मित्तल, संतोष श्रीवास्तव, राजीव रंजन कुमार, कुमार निशांत, सुशांत राइका, राजू भुखिया, मो मेराज, छोटू राम, मनीषा कुजूर, मनोज मल्लाह, देवोजीत कुमार, शंकर कुमार, रवि कुमार, अजमेरी, रौशन कुमार, दीपक हाड़ी, धीरज राम, राजू हाड़ी, सुदर्शन राम, ज्योति कुमार, विक्की हाड़ी आदि थे.
चंद्रपुरा.
चंद्रपुरा प्रखंड के कई विद्यालयों से सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रभात फेरी निकाली गयी और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जमा दो उच्च विद्यालय घटियारी के विद्यार्थियों ने प्रभात फेरी निकाली व मेंहदी प्रतियोगिता में भाग लिया. इधर मदनपुर, चिरूडीह विद्यालय सहित दुगदा के भी कई स्कूलों से प्रभात फेरी निकाली गयी और जागरूकता कार्यक्रम किये गये.गोमिया.
तुलबुल पंचायत के बिरहोरटंडा में सोमवार को प्रखंड प्रशासन की ओर से समतदाता जागरूकता कार्यक्रम सह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. बीडीओ महादेव कुमार महतो ने कहा कि मतदान करना सभी का अधिकार है और मतदान अवश्य करना चाहिए. सीओ आफताब आलम ने कहा कि सभी लोगों को मतदान करना है और लोकतंत्र को मजबूत बनाना है. मुखिया ममता देवी ने कहा कि मतदान के दिन सभी ग्रामीण सबसे पहले मतदान करने करें और इसके बाद ही कोई कार्य करें. इस दौरान मतदान से संबंधित कई गीत एवं स्लोगन प्रस्तुत किये गये. मतदाताओं को मतदान के लिए शपथ दिलायी गयी. शिविर में ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गयी. मौके पर पंचायत सचिव विवेक कुमार, रोजगार सेवक कपिलदेव रविदास, बीएलओ आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है