क्रशर परिसर में चला मतदाता जागरूकता अभियान
लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला खनन पदाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को कीर्ति एंटरप्राइजेज तेलो ने क्रशर परिसर में कार्यरत मजदूरों एवं ग्रामीणों के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाया.
दुगदा. लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला खनन पदाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को कीर्ति एंटरप्राइजेज तेलो ने क्रशर परिसर में कार्यरत मजदूरों एवं ग्रामीणों के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. नेतृत्व क्रशर संचालक योगेंद्र प्रसाद एवं अर्जुन पंडित ने किया. इस दौरान मजदूरों को मतदान करने की शपथ दिलायी गयी. समाजसेवी योगेंद्र प्रसाद ने कहा लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर व्यक्ति को मतदान करना अति आवश्यक है. मौके पर अर्जुन पंडित, योगेंद्र प्रसाद, सुरेश प्रसाद, बासुदेव प्रसाद, सूरज कुमार, राजेश कुमार, सुनीता देवी, मुगली देवी, लक्ष्मी नारायण महतो, शंकर महतो, दीपक महतो, लालमोहन महतो समेत दर्जनों मजदूर एवं ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है