होसिर उच्च विद्यालय में चला मतदाता जागरूकता अभियान
होसिर उच्च विद्यालय में चला मतदाता जागरूकता अभियान
गोमिया. उच्च विद्यालय होसिर में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान शिक्षकों और 18 वर्ष से अधिक उम्र के छात्र-छात्राओं ने मतदान करने का संकल्प लिया. सचिव सुजीत कुमार प्रसाद ने छात्र-छात्राएं अपने अभिभावकों और आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हर मतदाता को निष्पक्ष होकर अपने मत का प्रयोग करना चाहिए. प्रभारी प्रधानाध्यापक ललन प्रसाद ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली में मतदान का बहुत बड़ा महत्व है. इसके माध्यम से जनता शासन व्यवस्था में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करती है. छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए पोस्टर, स्लोगन, कविताओं के माध्यम से संदेश दिया गया. मौके पर शिक्षक दानवीर राम, संजीव कुमार, विनोद कुमार महतो, हसमत अंसारी, हारून अंसारी, पंचम लाल यादव, शिक्षिका आरती प्रसाद, कल्याणी कुमारी, रूबी कुमारी, सेलिना पूर्ति, लिपिक अंकित कुमार, प्रीतम प्रसाद, बेबी कुमारी सहित छात्र- छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है