तेनुघाट.
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल उल्लगड्डा परिसर में गुरुवार को मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम चला कर छात्र- छात्राओं को जागरूक किया गया. उन्हें यह बतलाया गया की अपने माता-पिता,अभिभावक एवं आस पड़ोस के सभी अभिभावकों को मतदान के दिन घरों से निकल कर मतदान केंद्रों तक ले जाने एवं जाने के लिए प्रेरित करें, ताकि अधिक से अधिक मतदान हो, जिससे मत का प्रतिशत बढ़ेगा. क्लास सात के ऊपर सभी वर्ग की छात्राओं ने चित्र बना कर इस लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक वोट करने का संदेश दिया. अंत में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा बच्चों ने शपथ ली कि अपने आसपास के घरों में जाकर आगामी चुनाव में अधिक से अधिक वोट देने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के अध्यक्ष विनोद कुमार, प्राचार्या आशा कुमारी, शिक्षक-शिक्षिकाओं में गोविंद कुमार, मिथुन कुमार, समीर नायक, दीपक ठाकुर, अनुपमा सिन्हा, तनुजा कुमारी, अन्नू कुमारी, शालिनी कुमारी, अनिता कुमारी, सोनाली कुमारी, ऋषिका कुमारी आदि का सहयोग रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है