27 अगस्त को मतदाता सूची का किया जायेगा प्रकाशन : मुमताज अंसारी
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं से की बैठक
पेटरवार. गोमिया विधानसभा क्षेत्र संख्या 34 के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी ने बुधवार को पेटरवार अंचल कार्यालय के कक्ष में विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 27 अगस्त को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा और उसी के आधार पर विधानसभा का चुनाव होगा. इस बार जो मतदान केंद्रों में मतदाता सूची होगा, वह कलरफुल होगा. यह भी कहा कि संभवतः सितंबर महीने में चुनाव आचार संहिता लागू हो जायेगा और प्रशिक्षण का दौर चालू हो जायेगा. उन्होंने राजनीतिक दलों के नेताओं से कहा कि अपने -अपने क्षेत्र में 80 फीसदी मतदान कराना सुनिश्चित करें. मौके पर गोमिया के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी प्रदीप कुमार, पेटरवार के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अशोक राम और कसमार के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा उपस्थित थे.
मासस और भाकपा माले जिला कमेटी की संयुक्त बैठक
बोकारो.
मासस और भाकपा माले जिला कमेटी की सेक्टर-03 स्थित माले कार्यालय में बुधवार को हुई संयुक्त बैठक में विलय प्रक्रिया को आगे बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया गया. अध्यक्षता भुवनेश्वर केवट व संचालन दिलीप तिवारी ने किया. बैठक में मुख्य रूप से हलधर महतो उपस्थित थे. सभी लोगों ने मासस और भाकपा माले के विलय पर प्रसन्नता जतायी. साथ ही नौ सितंबर को संयुक्त मोर्चा की ओर से विशाल रैली निकालने पर सहमति बनी. बैठक में देवदीप सिंह दिवाकर, सुधामय शेखर, मेथर मोदक, बिनोद लाल ठाकुर, बालेश्वर गोप, राजेश किस्कू, जगलाल सोरेन, पंचानन मंडल, जेएन सिंह, दिलीप ओझा, रघुवीर राय, बालेश्वर यादव, अमर चक्रवर्ती, दुर्गा सिंह, लाल मोहन रजवार, सुरेश महतो, गणेश रजवार, ऐनुल अंसारी, नान्हु बाउरी, विकास कुमार सिंह, दुलाल प्रमाणिक, मंतोष रजक, अभिविलास भगत, लोकनाथ सिंह आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है