21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : बेरमो विधानसभा : 1977 में थे 107472 वोटर, अभी 325028

BOKARO NEWS : बेरमो विधानसभा : 1977 में थे 107472 वोटर, अभी 325028

राकेश वर्मा, बेरमो : 1977 में हुए बेरमो विधानसभा के चुनाव में 1,07,472 मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं की संख्या 50,361 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 48,111 थी. मात्र 47,078 मतदाताओं ने ही मतदान में हिस्सा लिया था. कुल 43.8 फीसदी मतदान हुआ था. मतदान के लिए कुल 123 पोलिंग स्टेशन बनाये गये थे. 10 जून 1977 को मतदान हुआ था. इस चुनाव में समाजवादी व मजदूर नेता मिथिलेश सिन्हा ने कांग्रेस प्रत्याशी बिंदेश्वरी दुबे को पराजित किया था. उस वक्त बेरमो एकीकृत बिहार राज्य के गिरिडीह जिला में आता था. 1980 के विस चुनाव में वोटरों की संख्या बढ़ी तथा मतदाताओं की संख्या 131597 थी. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 74,132 तथा महिला वोटरों की संख्या 57,465 थी. 73,908 वोटरों ने मतदान में हिस्सा लिया था. कुल 47.67 फीसदी मतदान हुआ था. मतदान के लिए कुल 163 पोलिंग स्टेशन बनाये गये थे. 31 मई 1980 को यह चुनाव हुआ था. इस चुनाव में भाजपा के रामदास ने कांग्रेस के केपी सिंह को हराया था. 1985 के विस चुनाव में कुल वोटर थे 145759. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या थी 75,324 तथा महिला वोटरों की संख्या 70,435 थी. इसमें 73,908 मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया था. कुल मतदान 50.71 फीसदी हुआ था. 3 फरवरी 1985 को यह चुनाव हुआ था. मतदान के लिए कुल 186 पोलिंग स्टेशन बनाये गये थे. इस चुनाव में कांग्रेस के राजेंद्र प्रसाद सिंह ने सीपीआइ के शफीक खान को पराजित किया था. 1990 के विस चुनाव में 1,85,878 वोटर थे, जिसमें पुरुष वोटर की संख्या 1,04,982 तथा महिला वोटर की संख्या 80,896 थी. इसमें 1,07,935 वोटरों ने चुनाव में हिस्सा लिया था. कुल 158.077 फीसदी मतदान हुआ था. 27 फरवरी 1990 को यह चुनाव हुआ था. मतदान के लिए कुल 262 पोलिंग स्टेशन बनाये गये थे. इस चुनाव में कांग्रेस के राजेंद्र प्रसाद सिंह ने सीपीआइ के शफीक खान को हराया था. 1995 के विस चुनाव में 2,17,175 वोटर थे. इसमें पुरुष वोटर 1,22,821 तथा महिला वोटर 94,354 थे. कुल 1,38,302 मतदाताओं ने चुनाव में हिस्सा लिया था. 63.68 फीसदी मतदान हुआ था. 11 मार्च 1995 को यह चुनाव हुआ था. मतदान के लिए कुल 272 पोलिंग स्टेशन बनाये गये थे. इस चुनाव में कांग्रेस के राजेंद्र सिंह ने सीपीआइ के शफीक खान को हराया था. वर्ष 2000 के विस चुनाव में कुल वोटर थे 223759. इसमें पुरुष वोटर थे 127543 तथा 96216 महिला वोटर की संख्या थी. कुल 1,24,066 वोटरों ने मतदान में हिस्सा लिया था. 55.45 फीसदी मतदान हुआ था. मतदान के लिए कुल 278 पोलिंग स्टेशन बनाये गये थे. इस चुनाव में कांग्रेस के राजेंद्र प्रसाद सिंह ने भाजपा के रामाधार सिंह को पराजित किया था. वर्ष 1977 से लेकर 2000 तक बेरमो सभी विस सीट गिरिडीह जिला के अंतर्गत आता था. 2005 के विस चुनाव से बेरमो बोकारो जिला में आ गया. 2005 के विस चुनाव में वोटरों की संख्या हुई ढाई लाख के पार वर्ष 2005 के विस चुनाव में वोटरों की संख्या बढ़ कर 2,53,307 हो गयी. इसमें पुरुष मतदाता 1,39,633 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 1,13,674 थी. इसमें 1,37,602 वोटरों ने मतदान में हिस्सा लिया था. 54.32 फीसदी मतदान हुआ था. 23 फरवरी 2005 को चुनाव हुआ था. इस चुनाव में भाजपा के योगेश्वर महतो बाटुल ने कांग्रेस के राजेंद्र प्रसाद को हराया था. 2009 के विस चुनाव में वोटर थे 2,73,751. मतदान में 1,40,404 मतदाताओं ने भाग लिया था. 51.25 फीसदी मतदान हुआ था. 8 दिसंबर 2009 को यह चुनाव हुआ था. इस चुनाव में कांग्रेस के राजेंद्र प्रसाद सिंह ने भाजपा के योगेश्वर महतो बाटुल को पराजित किया था. 2014 के विधानसभा चुनाव में वोटरों की संख्या थी 2,86,264. कुल 1,87, 224 वोटरों ने मतदान में हिस्सा लिया था. 65 फीसदी मतदान हुआ था. मतदान के लिए कुल 298 मतदान केंद्र बनाये गये थे. नौ दिसंबर 2014 को यह चुनाव हुआ था. इस चुनाव में भाजपा के योगेश्वर महतो बाटुल ने कांग्रेस के राजेंद्र प्रसाद सिंह को पराजित किया था. 2019 के विस चुनाव में 3, 11, 107 मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया था. इसमें वोट पड़ा था 1,89, 734. कुल 60 फीसदी मतदान हुआ था. मतदान के लिए कुल 356 पोलिंग स्टेशन बनाये गये थे. 12 दिसंबर 2019 को मतदान हुआ था. इस चुनाव में कांग्रेस के राजेंद्र प्रसाद सिंह ने भाजपा के योगेश्वर महतो बाटुल को हराया था. इसके बाद तीन नवंबर 2020 को बेरमो विस का उपचुनाव हुआ था. मतदान तीन नवंबर को तथा मतगणना 10 नवंबर को हुआ था. इस उप चुनाव में कांग्रेस के कुमार जयमंगल सिंह ने भाजपा के योगेश्वर महतो बाटुल को करीब 15 हजार मतों के अंतर से पराजित किया था. इस बार के चुनाव में मतदाताओं की संख्या है 3,25,028 इस बार के विस चुनाव में बेरमो में कुल मतदाताओं की संख्या 3,25,028 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 165851 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 169186 और अन्य. वही सेवा मतदाताओं की संख्या 336 है. बेरमो विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 355 तथा मतदान केंद्र भवनों की संख्या 213 है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें