गोमिया. स्वांग दक्षिणी पंचायत क्षेत्र में सोमवार को मतदाता जागरूकता सह हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इसमें बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ आफताब आलम, सीसीएल कथारा क्षेत्र के सीएसआर प्रबंधक चंदन कुमार, मुखिया बलराम रजक, पूर्व मुखिया धनंजय सिंह आदि मुख्य रूप से शामिल थे. अभियान की शुरुआत आदर्श विद्यालय गोमिया से की गयी. इसके पश्चात उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपराडीह से होकर न्यू माइनस की काॅलोनियों में भ्रमण किया गया. इस दौरान घर-घर जाकर 20 नवंबर को मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया. बीडीओ ने कहा कि अभियान का उद्देश्य मतदान प्रतिशत बढ़ाना है. सीओ ने कहा कि अधिक से अधिक लोग अपने बूथों पर पहुंच कर मताधिकार का प्रयोग करें. बूथों में मतदाताओं व मतदानकर्मियों के लिए सुविधाएं उपलब्ध करा दी गयी है. धूप से बचने के लिए अस्थाई शेड, पेयजल, शौचालय व रैंप आदि की व्यवस्था है. मौके पर पंचायत सचिव रितु कुमारी , प्रधानाध्यापक आनंद कुमार, प्रभारी प्रधानाध्यापक रामजी नायक, प्रमोद कुमार, किशोर साव, अनिल स्वर्णकार सहित कई शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
ललपनिया.
डीएवी पब्लिक स्कूल टीटीपीएस ललपनिया में मतदाता जागरूकता अभियान के कार्यक्रम हुआ. प्रातः कालीन सभा में प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा छात्र-छात्राओं ने मतदान के अधिकार का सदुपयोग करने की प्रतिज्ञा ली. प्राचार्य आकाश कुमार सिन्हा ने बच्चों को अपने माता-पिता और अभिभावकों को मतदान के लिए प्रेरित करने की सलाह दी. इसके बाद खेल प्रशिक्षक अजमल हुसैन के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली. ललपनिया के सी टाइप, डी टाइप, इ टाइप होते हुए गांधी चौक पहुंचे. यहां सभा हुई. प्राचार्य श्री सिन्हा, अंजन कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, ज्योति कुमारी, संतोष कुमार झा ने संबोधित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है