Dumri By-election: 33 डुमरी विधानसभा उपचुनाव में पांच सितंबर को मतदान होना है. डुमरी विधानसभा क्षेत्र में कुल 373 मतदान केंद्र बनाए गये हैं. डुमरी प्रखंड में 199, नावाडीह प्रखंड में 129 और चंद्रपुरा में 45 मतदान केंद्र शामिल है. उपचुनाव में कुल 2,98,627 मतदाता है. इसके तहत डुमरी प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 1,59,596 और नावाडीह प्रखंड क्षेत्र में 1,02,736 और चंद्रपुरा प्रखंड में करीब 36 हजार हैं.
सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगी वोटिंग
नावाडीह प्रखंड के 125 बूथों पर 1,01,412 मतदाता सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग करंगे. शांतिपूर्ण, भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. प्रखंड के विभिन्न गांवों में 17 विभिन्न क्लस्टर में पीठासीन पदाधिकारी व मतदान कर्मी सोमवार देर शाम तक पहुंच गये. विभिन्न 86 विद्यालय भवन में 129 बूथों की स्थापना की गई. जिसमें 52,269 पुरुष और 49,143 महिला मतदाता शामिल हैं.
अतिसंवेदनशील और संवेदनशील बूथों पर रहेगी विशेष निगाहें
प्रशासन की ओर से ऊपरधाट के 58 मतदान केंद्र को अतिसंवेदनशील, नावाडीह नीचे घाट के 60 मतदान केंद्र संवेदनशील एवं मात्र 11 केंद्र सामान्य बूथ की श्रेणी में रखा है. अतिसंवेदनशील बूथों पर केंद्रीय औद्योगिक बल सीआरपीएफ एवं संवेदनशील बूथ पर झारखंड जगुआर की तैनाती कर पैनी नजर रखी जा रही है.
आदर्श व सखी बूथ घोषित
प्रखंड के मध्य विद्यालय नावाडीह बूथ संख्या 270 व 271 सहित पांच आदर्श बूथ बनाया गया है. वहीं, नावाडीह कन्या प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 272 को सखी बूथ घोषित की गई है, जहां मतदान पदाधिकारी से लेकर विभिन्न दलों के बूथ एजेंट महिला होगी. वहीं, प्रखंड के मुंगोरंगामाटी में दो, पेंक में सात, डेगागढ्ढा में चार, कंजकिरो में 11, पलामू में 11, नारायणपुर में नौ, सुरही में 11, सहारिया में सात, नावाडीह में 13, चिरूडीह में आठ, बारीडीह में एक, भलमारा में छह, परसबनी में 11, भेंडरा में 10, मुंगों में पांच, बिरनी में नौ एवं पिपराडीह क्लस्टर में चार बूथों के पीठासीन पदाधिकारी को पुलिस सुरक्षा के बीच ठहराया गया है. कलस्टर का निरीक्षण सोमवार को नावाडीह बीडीओ प्रशांत कुमार हेम्ब्रम व सीओ अशोक कुमार सिन्हा ने विधि व्यवस्था की जानकारी ली तथा तैनात क्लेस्टर प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया.
ऊपरघाट के 48 बूथों में कड़ी सुरक्षा में पहुंची पोलिंग पार्टी
डुमरी विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र ऊपरघाट के नौ पंचायत में सोमवार की शाम पुलिस की कड़ी सुरक्षा में पोलिंग पार्टी के लोग अपने-अपने क्लस्टर पहुंचे. क्लस्टर से सुबह पांच बजे अपने-अपने बूथ पर पुलिस की निगरानी में पहुंचेंगे. दो दशक बाद उग्रवाद प्रभावित इस क्षेत्र में पहली बार पोलिंग पार्टी के लोग पैदल नहीं चल कर बस से ही पहुंचे. सुरक्षा को लेकर सीआरपीएफ के जवान पांच दिन पूर्व चप्पे-चप्पे में मुस्तैद दिखाई देते नजर आए.
उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र है ऊपरघाट
विगत चुनावों में ऊपरघाट उग्रवाद प्रभावित होने के कारण जनता डरे-सहमे मतदान में हिस्सा लेते थे. माओवादियों का फरमान भी निकलता था. वोट देने पर चोट किया जाएगा. जिसके डर से जनता खुलकर मतदान में हिस्सा नहीं लेते थे, लेकिन अब स्थितियां बदल गयी है. इस बार के उपचुनाव में माओवादियों ने किसी तरह बैनर पोस्टर नहीं चिपकाया है. बता दें कि ऊपरघाट के नौ पंचायत में कुल 48 बूथ है जहां पांच सितंबर की सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा.