Bokaro News : सभी संदेह दूर कर लें, ताकि मतदान के दिन नहीं हो कोई भी परेशानी

Bokaro News : कैंप टू के टाउन हाॅल में शुक्रवार को पीठासीन पदाधिकार- पी वन व सेक्टर पदाधिकारियों को दिया गया अंतिम प्रशिक्षण.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 1:46 AM

Bokaro News : कैंप टू के टाउन हाॅल में शुक्रवार को पीठासीन पदाधिकार- पी वन व सेक्टर पदाधिकारियों को दिया गया अंतिम प्रशिक्षण. Bokaro News : कैंप टू के टाउन हाॅल में शुक्रवार को बोकारो विधानसभा क्षेत्र के पार्टी संख्या 01 से 324 एवं सेक्टर पदाधिकारी संख्या 01 से 28 तक को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण सत्र में जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव ने कहा कि निर्वाचन कार्य में सेक्टर पदाधिकारियों एवं पीठासीन पदाधिकारियों का अहम रोल है. पीओ को टीम लीडर की तरह कार्य करना होता है. समन्वय बनाकर सभी के साथ (पी वन, पी टू एवं पी थ्री) काम करना है. सभी तरह का संदेह दूर कर लें. मतदान दिवस के दिन किसी भी तरह की कोई पैनिक स्थिति उत्पन्न नहीं करनी है. अपने मन से कोई कार्य नहीं करना है, निर्वाचन संपन्न कराने को लेकर बड़ी-छोटी सभी समस्याओं, सवालों का समाधान, जवाब उपलब्ध कराये गये हैंडबुक में उपलब्ध है. इवीएम-वीवीपैट से किसी भी तकनीकी समस्या के लिए जोनल पदाधिकारी के साथ तकनीशियन, मास्टर ट्रेनर उपलब्ध रहेंगे.

अपने दायित्व का करें निष्पादन :

डीइओ श्रीमती जाधव ने कहा : प्रशिक्षण में बतायी गयी बातों को गंभीरता से लें और उसी के अनुरूप अपने कार्य दायित्व का निष्पादन करें. कहीं कोई चूक नहीं हो, सभी मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग होगी. उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान उनके दायित्वों और जिम्मेदारियों से क्रमवार अवगत कराया. वहीं, सेक्टर पदाधिकारियों को कहा कि उन्हें अपने सेक्टर में पड़ने वाले सभी मतदान केंद्रों का भ्रमण करना है, सभी मतदान केंद्रों के पीठासीन पदाधिकारी से समन्वय बनाकर आयोग के निर्देशानुसार अपने दायित्वों को पूरा करना है. ससमय मतदान प्रतिशत की रिपोर्टिंग करनी है, नियंत्रण कक्ष के संपर्क में रहना है. ससमय माॅक पोल को सुनिश्चित करते हुए ससमय मतदान सभी केंद्रों पर शुरू कराना है.

बताया गया कर्तव्य व दायित्व :

इससे पूर्व नोडल पदाधिकारी सह प्रशिक्षक ने काफी सरल तरीके से सेक्टर पदाधिकारियों व पीठासीन पदाधिकारियों -पी वन को मतदान दल के डिस्पैच के उपरांत मतदान दिवस के दिन उनके कर्तव्य एवं दायित्व को विस्तार से बताया. पदाधिकारियों के बीच पांच दर्जन से ज्यादा प्रश्न-उत्तर के माध्यम से भी जानकारी साझा की गयी. कई दिशा-निर्देश दिये गये. मौके पर बोकारो विधानसभा क्षेत्र की निर्वाची पदाधिकारी प्रांजल ढ़ांडा, पोस्टल सह वाहन कोषांग की नोडल पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, कार्मिक कोषांग की नोडल पदाधिकारी शालिनी खलखो, प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, निर्वाचन कोषांग के नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version