फुसरो.
गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के लिए 25 मई को होने वाले मतदान की तैयारी को लेकर गुरुवार को बेरमो सीओ सह प्रभारी बीडीओ संजीत कुमार सिंह ने बेरमो प्रखंड सह अंचल कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता में कहा कि चुनाव को लेकर हम सभी ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. बेरमो प्रखंड में कुल 142 बूथ है. जिसके लिए 17 सेक्टर है और 91 भवन में मतदान प्रक्रिया होगी. कुल मतदाता 1,38,140 है. जिसमें पुरुष 70,760 व महिला मतदाता 67,380 हैं. 18 से 20 वर्ष के 5,860 युवा मतदाता हैं. पुरुष 2,669 व महिला 3191 हैं. कहा कि सभी मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गयी है. साथ ही बूथों में रैंप, बिजली, फर्निचर, शेड, पानी, शौचालय, मोबाइल चार्जिंग की व्यवस्था है. 42 दिव्यांग व 85 प्लस के मतदाता पोस्टल बैलेट से मतदान करने की इच्छा जतायी है. यह प्रक्रिया 18 मई से शुरू होगी. घर-घर जाकर मतदान करवाया जायेगा. इसमें तीन पोलिंग पार्टी को नियुक्त किया गया है. कहा कि 230 दिव्यांग व 85 प्लस मतदाताओं को घर से मतदान केंद्र में लाकर मतदान करवाया जायेगा और घर तक पहुंचाया जायेगा. अक्षम व्यक्ति के लिए तीन पहिया वाहन व 42 व्हीलचेयर की व्यवस्था की गयी है. धात्री महिलाओं को परेशानी नहीं हो इसके लिए एक अलग कमरे में बैठने की व्यवस्था है. कहा कि मतदान प्रक्रिया बाधित नहीं हो इसके लिए अतिरिक्त इवीएम व वीवी पेड मशीन रहेगी. कहा कि मतदान के एक दिन पूर्व निर्वाचन प्रक्रिया में लगे सभी कर्मी सीधे मतदान केंद्र पर पहुंचेंगे. उनके लिए बूथों में ही सारी व्यवस्था की गयी है. सभी बूथों में पुलिस बल प्रतिनियुक्त दिया गया है. साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल की भी नियुक्ति है. कहा कि नावाडीह व विष्णुगढ़ प्रखंड के सीमा क्षेत्र में प्राप्त सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. कर्मी व मतदाताओं को समस्या ना हो इसके लिए हिन्दुस्तान पुल फुसरो, कल्याणी मोड, कथारा मोड़ के पास तीन चेकनाका बनाया गया है. निर्वाचन कार्य में दो जोन मजिस्टेड, 17 सेक्टर मजिस्टेड, 17 पुलिस मजिस्ट्रेट नियुक्त हैं. वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. मतदाता पर्ची को 20 मई तक सभी बीएलओ को घर-घर जाकर वितरण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. कहा कि बुनियादी आवश्यकता को पूर्ण करने के लिए बीएलओ के खाते में एक-एक हजार रुपये भेजे जा रहे हैं. जिसमें वह नींबू-पानी व बूथ में तैनात वालेंटियर के खाने की व्यवस्था करेंगे. कहा कि चिकित्सा सुविधा के लिए स्वास्थ्य सहिया व एक मेडिकल ऑफिसर नियुक्त है. पानी उपलब्ध करवाने के लिए अलग से 50 टैंकर की व्यवस्था की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है