Bokaro News : 24 घंटे के भीतर वृद्ध भूषण को मिली पेंशन योजना की स्वीकृति

Bokaro News : 12 साल से पेंशन की आस में भटक रहे थे भूषण कपरदार

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 1:06 AM
an image

Bokaro News : जरीडीह प्रखंड की गायछंदा पंचायत के बोकाडीह गांव के 72 वर्षीय भूषण कपरदार को 24 घंटे के अंदर वृद्धा पेंशन योजना के लाभ की स्वीकृति मिल गयी है. प्रभात खबर ने बुधवार को ही पेंशन के लिए 12 साल से भटक रहे भूषण कपरदार की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिस पर टुंडी विधायक मथुरा महतो ने संज्ञान लेते हुए तुरंत बोकारो उपायुक्त को निर्देश दिया. उपायुक्त ने 24 घंटे के भीतर भूषण कपरदार को पेंशन की स्वीकृति दिला दी. पेंशन की स्वीकृति पत्र मिलने पर वृद्ध भूषण की आंखों से खुशी में आंसू निकल पड़े. इस खबर को ट्वीटर एक्टिविस्ट अराजू के चीकू मेहता व सिवनडीह के अफजल खान ने सरकार को ट्विट कर भूषण कपरदार को पेंशन देने की मांग की थी. बरमसिया के राहुल सिंह ने भी भूषण को पेंशन दिलाने की पहल की. मालूम हो कि भूषण कपरदार 12 साल से पेंशन की आस में भटक रहे थे. उनकी पत्नी का निधन पूर्व में ही हो चुका है. तीन बेटों ने भी अपने पिता को दरकिनार कर दिया है. पेट पालने के लिए वृद्ध भूषण को ईंट भट्ठे में दिहाड़ी मजदूरी करनी पड़ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version