वेज रिवीजन के लिए दो माह करना होगा इंतजार

बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल की तमाम इकाइयों के इस्पात कर्मियों को वेज रिविजन के लिए अभी दो माह और इंतजार करना होगा. बुधवार को वेज रिविजन को लेकर नयी दिल्ली में हुई एनजेसीएस की पहली बैठक बेनतीजा रही.

By Shaurya Punj | March 5, 2020 1:15 AM

बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल की तमाम इकाइयों के इस्पात कर्मियों को वेज रिविजन के लिए अभी दो माह और इंतजार करना होगा. बुधवार को वेज रिविजन को लेकर नयी दिल्ली में हुई एनजेसीएस की पहली बैठक बेनतीजा रही. सेल प्रबंधन ने स्पष्ट कहा : अभी घाटा में हैं. मई 2020 में वेज रिविजन को लेकर बात करेंगे.

बीएसएल के 10 हजार सहित सेल के 70 हजार कर्मियों का वेतन समझौता 38 माह से अटका हुआ है. वेज रिविजन 01 जनवरी 2017 से लंबित है.वेज रिविजन को लेकर पहली बार नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील (एनजेसीएस) की बैठक बुधवार को नयी दिल्ली में हुई. सेल प्रबंधन ने यूनियन प्रतिनिधियों से कहा : तीसरी तिमाही में सेल घाटा में है. चौथे तिमाही में प्रॉफिट की उम्मीद है. अप्रैल में प्रोफिट डिक्लियर करने के बाद सरकार से परमिशन लेंगे. उसके बाद मई में वेज रिविजन की बात करेंगे. उसी समय लीव इंकैशमेंट, एआरए आदि पर भी चर्चा की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version