उठो जवान देश की वसुंधरा पुकारती, देश है पुकारता, पुकारती मां भारती

बीएसएल की ओर से स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रतियोगिता में दर्जनों विद्यार्थी हुए शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 10:06 PM

बोकारो. उठो, जवान देश की बसुंधरा पुकारती… (डीपीएस-बोकारो), जयतु जननी जन्मभूमि: पुण्यभुवनं भारतम्…(एआरएस पब्लिक स्कूल), इस धरती की माटी मेरी जान है…(रैनबो), भारत मां का मान बढ़ाने… (जीजीपीएस-चास) देशभक्ति गीतों पर बुधवार की शाम बोकारो झूम उठा. स्कूली बच्चों ने गीत व नृत्य के माध्यम से देशभक्ति की भावना को जागृत किया. इस दौरान एक ओर जहां बच्चों में प्रतिस्पर्धा का भाव देखा गया तो दूसरी ओर समतामूलक समाज की परिकल्पना परिभाषित की गयी. प्रतिभागियों के परिधान में देश की सांस्कृतिक झलक थी.

अंतर विद्यालय प्रतियोगिताएं

बोकारो स्टील प्लांट की ओर से स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सेक्टर पांच स्थित बोकारो क्लब के सिनेमा एरिना में अंतर स्कूल देश भक्ति समूह गान व समूह नृत्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे. श्री तिवारी ने प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया. कहा कि देश को आजाद कराने में स्वतंत्रता सेनानियों की अहम भूमिका रही है. आजादी की वर्षगांठ पर उनको याद करना, उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है. कार्यक्रम में बीएसएल के वरीय अधिकारियों के साथ-साथ शहरवासी शामिल हुए.

इन स्कूल के बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

प्रतियोगिता में चास-बोकारो के आधा दर्जन से अधिक स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. समूह गान प्रतियोगिता में डीपीएस बोकारो- सेक्टर चार, रेनबो पब्लिक स्कूल-चीरा चास, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल-चास, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल- सेक्टर पांच व गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल-बोकारो के विद्यार्थी शामिल हुए. इधर, समूह नृत्य प्रतियोगिता में श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल- सेक्टर पांच, एआरएस पब्लिक स्कूल-बीएसएल एलएच, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल-बोकारो, सरदार पटेल पब्लिक स्कूल-सेक्टर नौ व दी पेंटीकॉस्टल एसेंबली स्कूल-सेक्टर 12 के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया.

देशभक्ति थीम पर विशेष प्रस्तुति

कार्यक्रम के दौरान संगीत कला अकादमी सेक्टर चार के विद्यार्थियों ने देशभक्ति थीम पर विशेष प्रस्तुति दी. कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार सह प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया. अन्य प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया गया. समूह गान व समूह नृत्य प्रतियोगिता का थीम देशभक्ति था. गीत व नृत्य राष्ट्रीय एकता, स्वच्छ भारत अभियान, समान मानवता पर आधारित थे. विशेष उल्लेखनीय है कि दोनों प्रतियोगिताओं में चास-बोकारा के दर्जनों स्कूलों ने भाग लिया था. अंतिम रूप से दोनों समूह में पांच-पंच स्कूलों का चयन किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version