कोरोना से जंग: पीएम की अपील पर लोगों ने घरों ने जलाये दीये
बेरमो : कोरोना के अंधकार के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर बेरमो अनुमंडल के लोगों ने रविवार की रात नौ बजे अपने घरों में दीया, मोमबत्ती, टॉर्च व फ्लैश लाइट जला कर सामूहिक शक्ति का प्रदर्शन किया. बेरमो अनुमंडल के शहर से लेकर गांवों तक रात नौ बजे से नौ मिनट तक दीपावली […]
बेरमो : कोरोना के अंधकार के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर बेरमो अनुमंडल के लोगों ने रविवार की रात नौ बजे अपने घरों में दीया, मोमबत्ती, टॉर्च व फ्लैश लाइट जला कर सामूहिक शक्ति का प्रदर्शन किया. बेरमो अनुमंडल के शहर से लेकर गांवों तक रात नौ बजे से नौ मिनट तक दीपावली सा नजारा दिखा. इस दौरान लोगों ने अपने घरों की लाइटें बंद कर दी थी.
लोगों ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में हम देश और प्रधानमंत्री के साथ खड़े हैं. गांधीनगर. गांधीनगर क्षेत्र के कुरपनिया, कश्मीर कॉलोनी, गांधीनगर, तीन नंबर, वैदकारो, संडे बाजार, फ्राइडे बाजार, जरीडीह बाजार, बेरमो स्टेशन आदि क्षेत्रों में लोगों ने दीये, मोमबत्ती और टॉर्च जला कर शक्ति का प्रदर्शन किया.
गोमिया. गोमिया प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने रात नौ बजे से नौ मिनट तक अपने-अपने घरों में दीये जलाकर कोरोना के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम का साथ दिया. कोरोना का प्रसार रोकने का संकल्प लिया.चंद्रपुरा. चंद्रपुरा में भी बड़ी संख्या में लोगों ने अपने घरों में लाइट बंद कर दीपक और मोमबत्ती जलाये. कई स्थानों पर लोगों ने जम कर आतिशबाजी भी की. नावाडीह.
पीएम की अपील पर नावाडीह प्रखंड के विभिन्न गांवों में शनिवार की रात नौ बजे लोगों ने अपने घरों की लाइट बंद कर घर के द्वार और छतों पर दीपक, मोमबत्ती, टॉर्च जलाकर कोरोना महामारी को समूल नष्ट करने का संकल्प लिया. नावाडीह, कोदवाडीह, खरपिटो, सुरही, जामुनपानिया, चिरुडीह आदि गांवों में दीपोत्सव जैसा नजारा था. जामुनपानिया के आदिवासी नेता फूलचंद किस्कू ने बताया कि गोबर से निर्मित 500 दीये जलाये गये.