पेयजल समस्या को लेकर दी आंदोलन की चेतावनी
पेयजल समस्या को लेकर दी आंदोलन की चेतावनी
कथारा. पेयजल समस्या से त्रस्त कथारा चार नंबर के लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी दी है. कॉलोनी के नीचे धौड़ा स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में रविवार को लोगों की बैठक हुई. कहा गया कि यहां सीसीएल की कथारा कोलियरी, वाशरी सहित अन्य परियोजनाओं के काफी संख्या में कर्मचारी रहते हैं. इन आवासों के लिए पेयजल आपूर्ति को लेकर बिछाया गया पाइप काफी पुराना है और जगह-जगह सड़ गया है. जहां-तहां लीकेज हो रहा है. पाइप में पानी का प्रेशर भी काफी कम है. तीन-चार माह से पेयजल समस्या गंभीर हो गयी है. लोग कुआं व चापाकल आदि से पानी लाने को विवश हैं. नहाने-धोने के लिए एक-डेढ़ किमी दूर जाना पड़ता है. कॉलोनी की पेयजल समस्या को लेकर कई बार परियोजना पदाधिकारी को आवेदन दिया गया. लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा. प्रबंधन द्वारा एक सप्ताह के अंदर समस्या दूर करने का प्रयास नहीं किया गया तो क्षेत्र के परियोजना कार्यालय व जीएम कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक में दिलीप नोनिया, विजय नोनिया, रंजीत सिंह, विजय कुमार, मनोज कुमार, शंकर नोनिया, लक्ष्मीबाई, निर्मल दास, परमेश्वर नोनिया, राजाराम चौहान, पीटर तांती, देवकांत पटेल, राजाराम चौहान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है