24.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्थापितों को मुआवजा नहीं मिला तो होगा आंदोलन : जिप अध्यक्ष

विस्थापितों को मुआवजा नहीं मिला तो होगा आंदोलन : जिप अध्यक्ष

गोमिया. होसिर यूथ सेंटर में रविवार को स्थानीय ग्रामीणों व रैयतों की बैठक हुई. अध्यक्षता करते हुए जिप अध्यक्ष सुनीता देवी ने कहा कि ओएनजीसी द्वारा क्षेत्र के कई ग्रामीणों की जमीन अधिग्रहीत की गयी है, लेकिन अभी तक उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिला है. जल्द मुआवजा नहीं दिया गया तो ओएनजीसी के खिलाफ ग्रामीणों द्वारा जोरदार आंदोलन किया जायेगा. कंपनी को स्थानीय शिक्षित युवाओं को रोजगार से जोड़ना होगा. इस दौरान कई ग्रामीणों की समस्या सुनी गयी और उनका आवेदन लिया गया. कहा गया कि उपायुक्त के समक्ष समस्याओं को रखकर उसका समाधान कराने का प्रयास किया जायेगा.

बैठक का संचालन समाजसेवी चितरंजन साव ने किया. मौके पर मिथुन चंद्रवंशी, विद्यानंद प्रसाद, रंजीत कुमार, करण कुमार, मो असनुल, दुलाल प्रसाद, ओमकिंकर वर्मा, रंजीत कुमार, करण रविदास, दुलार साव, शुभम प्रसाद, राहुल सिंह, गोल्डी कुमार, सूर्य प्रकाश चौधरी, प्रकाश राम, राजेंद्र साहू, दुखलाल प्रजापति, गुलाब चंद्र प्रजापति आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें