जारंगडीह कोलियरी के विस्तार कार्य को लेकर चक्का जाम की चेतावनी

जारंगडीह कोलियरी के विस्तार कार्य को लेकर चक्का जाम की चेतावनी

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 12:42 AM

बेरमो. राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने सीसीएल कथारा क्षेत्र के जीएम को पत्र जारंगडीह परियोजना का विस्तार कार्य 26 जून तक शुरू करने और आउटसोर्सिंग कंपनी में 70% रोजगार स्थानीय लोगों को देने की दिशा में अविलंब कदम उठाने की बात कही है. ऐसा नहीं होने पर 27 जून से जारंगडीह खुली खदान का कार्य पूर्ण रूप से ठप रखने की चेतावनी दी है. पत्र में विधायक ने कहा कि जारंगडीह परियोजना के विस्तार को लेकर शिफ्टिंग आदि बातों में यह तय हुआ था कि यह कार्य पूरी तरह से विभागीय किया जायेगा, जिसके आलोक में 2019 में प्रबंधन ने पीआर भी तैयार किया था. इसके तहत शॉवेल मशीन, डंपर, टैंकर, क्रेन आदि मशीनें सीसीएल उच्च प्रबंधन ने समय-समय पर मुहैया करवाया. लेकिन दो डंपर और एक टैंकर ही जारंगडीह को दी गयी. एक शॉवेल मशीन, छह डंपर, दो वाटर टैंकर व एक क्रेन जारंगडीह कोलियरी में जगह की कमी बता कर अन्य कोलियरी को दे दी गयी. इसके कारण विस्तार कार्य ठप पड़ गया और तय की गयी बातों को क्षेत्रीय प्रबंधन लागू करने में विफल साबित हुआ. विस्तारीकरण वाले फेस को आउटसोर्सिंग कंपनी को देने का करार भी कर दिया. प्रबंधन अपने वादे से मुकर गया. इसके अलावा दूसरे फेस में उत्पादन का कार्य आउटसोर्सिंग कंपनी के माध्यम से कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version