Bokaro News : पावर प्लांट का चक्का जाम करने की चेतावनी
Bokaro News : विस्थापित एवं स्थानीय संघर्ष समिति, बोकारो थर्मल शाखा की बैठक बुधवार को बोकारो क्लब मैदान में हुई. मांगों को लेकर पावर प्लांट को गेट जाम करने की चेतावनी दी गयी.
बोकारो थर्मल. विस्थापित एवं स्थानीय संघर्ष समिति, बोकारो थर्मल शाखा की बैठक बुधवार को बोकारो क्लब मैदान में समिति के बालेश्वर यादव की अध्यक्षता में हुई. वक्ताओं ने कहा कि दिसंबर माह में विस्थापितों द्वारा पांच सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया था. उस समय प्रबंधन द्वारा 11 जनवरी को निदेशक भवन में बैठक बुलायी गयी थी. बैठक में डुमरी विधायक सहित अन्य लोग पहुंच गये. सूचना पाकर बेरमो विधायक कुमार जयमंगल बैठक में शामिल नहीं हुए और वापस चले गये थे. बैठक में विस्थापित प्रतिनिधियों ने भी भाग नहीं लिया था. इसके कारण विस्थापितों की मांगों पर कोई चर्चा नहीं की जा सकी. डीवीसी प्रबंधन द्वारा इतने दिनों बाद भी मांगों पर पहल नहीं की गयी है. 10 फरवरी तक डीवीसी प्रबंधन द्वारा बेरमो विधायक व एसडीएम की मौजूदगी में बैठक नहीं बुलायी गयी तो बोकारो थर्मल पावर प्लांट का गेट जाम किया जायेगा. बैठक में वाजीद हुसैन, करीमुद्दीन अंसारी, रवि तुरी, सुरेंद्र घांसी, छत्रधारी गोप, कृष्ण कुमार, जयराम रविदास, बबली अंसारी, मुस्ताक अंसारी, ऐनुल अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है