Loading election data...

अंचल कार्यालय की कार्यशैली में सुधार लाने की चेतावनी

अंचल कार्यालय की कार्यशैली में सुधार लाने की चेतावनी

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 11:08 PM

फुसरो. बेरमो प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में हुई. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने की. पूर्व में पारित प्रस्ताव की समीक्षा की गयी और कई नये प्रस्ताव पारित किये गये. पशुपालन विभाग से पशुधन वितरण की जानकारी ली गयी और कार्य में तेजी लाने की बात कही गयी. सांसद प्रतिनिधि नवीन पांडेय ने पूर्व में उठाये गये मामले में अब तक क्या कार्रवाई हुई, उसकी कॉपी उपलब्ध कराने का मामला उठाया. साथ ही बेरमो दक्षिणी पंचायत में पानी कनेक्शन देने के नाम पर पैसा वसूली करने का मामला उठा. इस पर बीडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि लिखित आवेदन दें ,जांच कर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में बीइइओ के अनुपस्थिति पर क्षोभ व्यक्त किया गया. सदस्यों ने कहा कि बीइइओ बैठक में कभी नहीं आते और अपने स्थान पर जिन अधिकारियों को भेजते हैं, वह पूरी जानकारी नहीं रखते हैं. शिक्षा विभाग द्वारा इस बैठक को खानापूर्ति के रूप से लिया जाता है. बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा चलाये जा रही योजनाओं की जानकारी भी ली गयी. साइकिल वितरण के संबंध में बताया गया कि 999 साइकिलाें का वितरण पूरे प्रखंड में करना है. सावित्री बाई फुले किशोरी योजना के लिए 2023-24 में 2800 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसमें से 91 छात्राओं को इसका लाभ दिया गया है.

समिति सदस्य संतोष महतो ने सदस्यता प्रमाण पत्र के नाम पर अंचल द्वारा पांच से 10 हजार रुपया मांगने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की. इसका समर्थन करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि अंचल कार्यालय की कार्यशैली से जनता संतुष्ट नहीं है, इसमें सुधार लाएं. साथ ही बेरमो थाना के मुंशी पर आचरण प्रमाण पत्र के लिए लोगों से पैसा मांगने का मामला उठाया गया. बैठक में विद्युत विभाग के किसी अधिकारी के नहीं आने पर स्पष्टीकरण की मांग की गयी.

सरकारी भवनों के अतिक्रमण का मामला उठा

समिति अध्यक्ष ने प्रखंड क्षेत्र के कई सरकारी भवनों पर अतिक्रमण किये जाने का मामला उठाया. कहा कि बोडिया दक्षिणी में सिलाई सेंटर के बगल में विवाह भवन में किसी के द्वारा मनमाने तरीके से राशि वसूली की जाती है. एक शौचालय है जो एक व्यक्ति ने अपने कब्जा में रखा है. उसी पंचायत के एक सरकारी भवन में आटा चक्की का संचालन हो रहा है. उन्होंने सभी पंचायत सचिव को एक सप्ताह में जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. इसके अलावे कई अन्य मामले उठाये गये, जिसे प्रस्ताव में लिया गया.

बैठक में ये थे उपस्थित

उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चांडक, सदस्य संतोष महतो, विधायक प्रतिनिधि उत्तम सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार मनीष, सीडीपीओ गीता सोय, पशुपालन अधिकारी सुजीता मुखर्जी, संजय पांडेय, सीआइ रवि कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी मिथिलेश पांडेय, गांधीनगर थाना के एसआइ रवि नारायण झा, सीसीएल बीएंडके एरिया के सीएसआर अधिकारी संजीत कुमार, भू राजस्व अधिकारी बीके ठाकुर, कथारा सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार, जेएसपीएस बीपीएम नील कच्छप, पंचायत सचिव विशाल कुमार, नरेश यादव, उमा कुमारी, विनीता कुमारी, उपेल कुमारी, गुंजन कुमारी, शंकर यादव, सार्जन महतो, नित्यानंद महतो, बालेश्वर प्रसाद आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version