Bokaro News : पाइप लाइन फटने से खेतों में घुसा छाई युक्त पानी, फसल बर्बाद
Bokaro News : बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के पावर प्लांट से ऐश पौंड के बीच 10 दिसंबर को पाइप लाइन फटने से गोविंदपुर बस्ती के कई किसानों के खेतों में छाई युक्त पानी जमा हो गया. इससे धान की फसल बरबाद हो गयी.
बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के पावर प्लांट से ऐश पौंड के बीच 10 दिसंबर को पाइप लाइन फटने से गोविंदपुर बस्ती के कई किसानों के खेतों में छाई युक्त पानी जमा हो गया. फलेंद्र महतो, संजय महतो, रविराज महतो, चंदू महतो आदि के खेतों में काट कर रखी गयी धान की फसल बर्बाद हो गयी. किसानों ने प्रबंधन से 50 हजार रुपया मुआवजा की मांग की. प्रबंधन के निर्देश पर संवेदक ने किसानों को 10 हजार रुपया देने की बात कही. इसे किसानों ने नहीं माना. शुक्रवार को संवेदक और विभागीय अभियंता डीजीएम अभिजीत दुले, प्रबंधक जसीम अंसारी, पवन कुमार आदि के साथ फटे पाइप लाइन को बदलने व मरम्मत के लिए पहुंचे, लेकिन प्रभावित किसानों व ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर काम बंद करा दिया. साथ ही खेतों में जमा छाई की सफाई कराने और पाइप लाइन के एएमसी एवं एआरसी के कार्य में रोजगार देने की भी मांग की. शनिवार को भी संवेदक और विभाग की टीम होमगार्ड जवानों के साथ मरम्मत के लिए पहुंचे. बाद में जीएम ओएंडएम मृत्युंजय प्रसाद भी पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पांच दिन बाद भी कार्य नहीं होने को लेकर नाराजगी जतायी. इधर, ग्रामीण भी पहुंचे और मांगों को लेकर आवेदन दिया. डीवीसी अभियंताओं द्वारा इस पर सहमति नहीं जतायी तो ग्रामीणों ने कार्य करने नहीं दिया और सभी को वापस कर दिया.
मामले को लेकर राज्य सरकार को अवगत करायेंगे : सरयू राय
दामोदर बचाओ आंदोलन के अध्यक्ष जमशेदपुर पश्चिमी विधायक सरयू राय ने मामले को लेकर राज्य सरकार को अवगत करवाने की बात कही है. कहा कि बीटीपीएस प्रबंधन प्रदूषण को लेकर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.धनबाद क्षेत्रीय कार्यालय ने कार्रवाई की बात कही
राज्य के पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के धनबाद क्षेत्रीय कार्यालय के निरीक्षक सौगाता महतो ने मामले को लेकर कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. पाइप पुराना हो जाने की वजह से यह समस्या आ रही है. धीरे-धीरे पाइपों को बदला जा रहा है.अभिजीत दुले, अभियंता डीजीएम, बीटीपीएस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है